होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: सूर्यकुमार या केएल राहुल...सरफराज खान के सामने आखिर कौन बना दीवार? सेलेक्शन को लेकर गर्माया माहौल

IND vs AUS: सूर्यकुमार या केएल राहुल...सरफराज खान के सामने आखिर कौन बना दीवार? सेलेक्शन को लेकर गर्माया माहौल

केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. (PIC: AP)

केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. (PIC: AP)

भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 132 रन से करारी शिकस्त दी है. इसके बावजूद भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर लगातार स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 132 रन से दी शिकस्त.
केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.

नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत भारत ने शानदार तरीके से की है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 132 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. लेकिन टीम की जीत के बावजूद सेलेक्शन को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. चर्चा है केएल राहुल (KL Rahul) के फ्लॉप शो की. उनके प्रदर्शन के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के मुद्दे को एक बार फिर हवा मिल चुकी है. अब सवाल है कि सरफराज के सामने दीवार है तो कौन?

सरफराज खान जिनके बारे में सभी जान चुके हैं. ये वह बल्लेबाज हैं जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतकों की बारिश से लगातार बीसीसीआई का दरवाजा खटका रहे हैं. उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 13 शतकों की मदद से 3505 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने दो दोहरे शतक भी जड़े हैं. सरफराज को टेस्ट टीम में जगह न मिलने को लेकर कई लोगों ने खरी प्रतिक्रिया दी थी. उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है. पहले टेस्ट में सूर्या कुछ खास नहीं कर सके. वहीं, केएल राहुल के फ्लॉप शो के बाद सरफराज को लेकर चर्चा तेज हो गई है. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन और वेंकटेश प्रसाद ने भी इस मु्द्दे पर प्रतिक्रिया दी है.

सरफराज को टीम में होना चाहिए था- मोहम्मद अजरुद्दीन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि सेलेक्टर्स और कप्तान के दिमाग में क्या चलता है. सरफराज को टीम में होना चाहिए था. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे यकीन है कि उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. स्काई ने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं उन्हें टेस्ट में खेलता देखने के लिए उत्सुक हूं.’

युजवेंद्र चहल का का हिट विराट-जडेजा से भी खरनाक! एक बार में ही लगा दिया निशाना

वेंकटेश प्रसाद ने दी खरी प्रतिक्रिया

वेंकटेश प्रसाद ने इस बारे में कहा, ‘जब विंग्स और इन फॉर्म प्लेयर इतने वेटिंग हैं. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार स्कोर कर रहे हैं और कई ऐसे हैं जो राहुल से आगे एक मौके के हकदार हैं. कुछ भाग्यशाली होते हैं कि उन्हें सफल होने तक अंतहीन मौके दिए जाते हैं जबकि कुछ को इसकी अनुमति नहीं होती है.’

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Sarfaraz Khan, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें