डेवाल्ड ब्रेविस के मुरीद हुए सूर्यकुमार यादव. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम के सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) की जमकर सराहना की है. यही नहीं वह उनकी पावर-हिटिंग क्षमता से काफी प्रभावित हैं. यादव ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में ब्रेविस से ‘नो लुक शॉट’ लगाने की कला सिखने की इच्छा जाहिर की है.
मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट में सूर्यकुमार यादव डेवाल्ड ब्रेविस के साथ खास बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने कहा, ‘मैं कभी-कभी आपको (ब्रेविस) कॉपी करने की कोशिश कर रहा हूं. जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं. आपको मुझे एक बात सिखानी होगी, आप कैसे करते हैं कि नो-लुक शॉट, नो-लुक सिक्स लगाते है. मैं बस आपसे यही सीखना चाहता हूं.’
यह भी पढ़ें- चेतन शर्मा ही रहेंगे चीफ सेलेक्टर, इन 4 सदस्यों को भी मिली खास जिम्मेदारी
भारतीय धुरंधर के इस सवाल पर अफ्रीकी युवा बल्लेबाज ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह सम्मान की बात होगी, लेकिन मुझे आपसे बहुत सारे शॉट सीखने में भी खुशी होगी. मजेदार बात यह है कि मेरा नो-लुक शॉट बस हो जाता है, यह अजीब है लेकिन मुझे नहीं पता, यह बस हो जाता है.’
बता दें डेवाल्ड ब्रेविस और सूर्यकुमार यादव एक ही फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल में शिरकत करते हैं. इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे एसए20 में भी एमआई केपटाउन के लिए मैदान में उतरेंगे.
बात करें ब्रेविस के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने मुंबई के लिए अबतक कुल सात मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से सात पारियों में 23.0 की औसत से 161 रन निकले हैं. आईपीएल में ब्रेविस का स्ट्राइक रेट 142.48 का है.
वहीं बात करें सूर्यकुमार यादव के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में कई टीमों के लिए 123 मुकाबले खेलते हुए 108 पारियों में 30.05 की औसत से 2644 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 16 अर्द्धशतक दर्ज है. सूर्य का आईपीएल में स्ट्राइक 136.78 का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dewald Brevis, Indian premier league, Mumbai indians, Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!