होम /न्यूज /खेल /AB Devilliers और Gayle भी सूर्या के सामने फीके...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात

AB Devilliers और Gayle भी सूर्या के सामने फीके...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में शतक जड़ा था. (AP)

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में शतक जड़ा था. (AP)

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 51 गेंद में 112 रन बनाए. पाकिस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक जड़ा था
दानिश कनेरिया ने कहा- क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी सूर्या के आगे फीके

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 91 रन से मात दी. सूर्यकुमार यादव ने भारत की तरफ से सबसे अधिक 112 रन बनाए. उन्होंने केवल 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया और टीम इंडिया को 228 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उनकी इस शानदार पारी की चर्चा विश्व भर में हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है.

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘नया यूनिवर्स बॉस सूर्यकुमार यादव ‘द बीस्ट’ है. अब मैं इनके बारे में क्या कहूं. मैंने इनके बारे में पहले भी कहा है कि सूर्यकुमार यादव के जैसा खिलाड़ी जीवन में एक बार आता है. आज उसने जो 51 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली. कोई भी खिलाड़ी इसे दोहरा नहीं सकता है. आप एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की बात करते हो. लेकिन ये दोनों भी सूर्या के सामने फीके लगते हैं. वह टी20 क्रिकेट को एक अलग ही लेवल पर लेकर गए हैं.’

कनेरिया ने आगे कहा, ‘जब आप गेम की तैयारी कर रहे होते हैं तो यह जरूरी है कि आप अपने ऊपर सारा प्रेशर ले. जितना ज्यादा आप प्रेशर लेंगे, आप उतने बेहतर तरीके से खेल पाएंगे. इसमें बहुत मेहनत लगती है. कई बार आपको क्वालिटी प्रैक्टिस सेशन भी करने होते हैं.’

जीत के बाद हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए कह दी बड़ी बात, बोले- यह देश के सबसे..

IND VS SL: सूर्यकुमार यादव का साल 2023 का प्लान है बेहद खास? शतक जड़ने के बाद खुद किया खुलासा

बता दें कि सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद उन्होंने आते ही बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए. यह उनका इंटरनेशनल टी20 में तीसरा शतक था. उन्होंने इससे पहले, पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड और फिर नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था.

Tags: Danish Kaneria, IND vs SL, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें