सूर्यकुमार यादव सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 95 रन बनाकर आउट हुए. (PTI)
नई दिल्ली. विश्व के नंबर वन टी20 बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का शानदार फॉर्म में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भी जारी है. सूर्यकुमार यादव इस समय रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से सौराष्ट्र (Mumbai vs Saurashtra) के खिलाफ खेल रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग से खूब वाहवाही लूटी. बेशक वह अपने 15वें फर्स्ट क्लास शतक से चूक गए हो लेकिन उन्होंने इसके साथ ही आगामी सीरीज के लिए मेहमान श्रीलंका टीम को चेतावनी भी दे डाली है. नतीजतन सौराष्ट्र की टीम 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही. भारत के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव को हाल में बीसीसीआई ने टी20 का उप कप्तान बनाया है.
सूर्यकुमार यादव ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ 107 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली. इस दौरान वह 5 रन से अपना शतक चूक गए. उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया. पिछले 8 दिनों में यह दूसरी बार है जब सूर्यकुमार शतक से चूक गए. इससे पहले 20 दिसंबर को वह हैदराबाद के खिलाफ 90 रन बनाकर आउट हुए थे. इस तरह पिछले कुछ दिनों में दो बार उनका दिल टूटा है.
यह भी पढ़ें:IND vs SL: भारत दौरे पर कैसे आ रहा श्रीलंका का प्रतिबंधित क्रिकेटर? बोर्ड लगा चुका है 1 साल का बैन
मुंबई के 6 के स्कोर पर गिर चुके थे 2 विकेट
32 वर्षीय सूर्यकुमार ने क्रीज पर उस समय कदम रखा जब मुंबई की टीम 6 रन के कुल स्कोर अपने दोनों ओपनर का विकेट गंवा चुकी थी. पृथ्वी शॉ 4 और यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद सूर्यकुमार ने पारी का संभाला. सूर्या जब आउट हुए तब मुंबई का स्कोर 150 के पार पहुंच चुका था.
सूर्यकुमार ने इस साल टी20 में 1100 से ज्यादा रन बनाए
सूर्यकुमार के लिए यह साल बेहतरीन रहा. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1164 रन बनाए. जिसमें 832 रन बाउंड्रीज (चौकों और छक्कों) से आए. बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया है. रणजी ट्रॉफी में सूर्या जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं वह श्रीलंकाई टीम के लिए खतरे की घंटी है. सूर्या ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक निकले हैं.
.
Tags: Mumbai, Ranji Trophy, Suryakumar Yadav
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग
पिता ग्रुप डी कर्मचारी, नहीं भर पाए NIT की हॉस्टल फीस तो चुनी सिविल सेवा, पाई 736वीं रैंक