होम /न्यूज /खेल /IND v WI 2nd ODI: दूसरे वनडे में कौन होगा रोहित का ओपनिंग जोड़ीदार, जानें सूर्यकुमार ने क्या कहा

IND v WI 2nd ODI: दूसरे वनडे में कौन होगा रोहित का ओपनिंग जोड़ीदार, जानें सूर्यकुमार ने क्या कहा

दूसरे वनडे से पहले सूर्यकुमार यादव ने मीडिया को वर्चुअल संबोधित किया. (PHOTO- Suryakumar/Instagram)

दूसरे वनडे से पहले सूर्यकुमार यादव ने मीडिया को वर्चुअल संबोधित किया. (PHOTO- Suryakumar/Instagram)

IND v WI 2nd ODI: बहन की शादी की वजह से केएल राहुल (KL Rahul) पहले वनडे से बाहर थे. दूसरी ओर, मयंक अग्रवाल (Mayank Aga ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहला वनडे 6 विकेट से अपने नाम किया था. टीम इंडिया दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

दूसरे वनडे के लिए केएल राहुल (KL Rahul) भी टीम में लौट आए हैं, और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी अब चयन के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए दूसरे वनडे में रोहित के जोड़ीदार को लेकर माथापच्ची करनी पड़ सकती है, क्योंकि पहले वनडे में उनकी गैर मौजूदगी में ईशान किशन (Ishan Kishan) ओपनिंग में उतरे थे.

ईशान ने पहले वनडे में रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की थी. इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया था.

दूसरे वनडे से एक दिन पहले सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) ने मीडिया को वर्चुअल संबोधित किया. सूर्यकुमार से जब टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे टाल दिया. यह पूछने पर कि दूसरे वनडे में रोहित का जोड़ीदार कौन होगा, इस पर सूर्यकुमार ने कहा, ‘आप गलत आदमी से पूछ रहे हैं. इसपर फैसला टीम प्रबंधन करेगी कि किसे खिलाना है और किसे नहीं.’

ये भी पढ़ें:  http://IPL mega auction 2022: अंडर-19 वर्ल्ड कप के 5 सितारों पर होगी धनवर्षा! करोड़ों में लग सकती है बोली

सूर्यकुमार ने पहले वनडे में मैच विनिंग पारी खेली थी. सूर्यकुमार ने 5वें विकेट के लिए डेब्यूटेंट दीपक हुडा (Deepak Hooda) के साथ मिलकर नाबाद 62 रन की साझेदारी की थी. उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए थे.

किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने कहा कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं. बकौल सूर्यकुमार, ‘ टीम प्रबंधन जिस नंबर पर मुझे बैटिंग के लिए भेजेगी, मैं उसके लिए तैयार हूं. मैंने तीसरे, चौथे और 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की है.’

Tags: India vs west indies, Ishan kishan, KL Rahul, Mayank agarwal, Rohit sharma, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें