होम /न्यूज /खेल /इंटरनेशनल क्रिकेटरों को मिलेगी सड़क पर घूमने की सजा! लग सकता है एक साल का बैन

इंटरनेशनल क्रिकेटरों को मिलेगी सड़क पर घूमने की सजा! लग सकता है एक साल का बैन

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हुई थी. (Social Media Video)

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हुई थी. (Social Media Video)

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के तीन क्रिकेटर भारत के खिलाफ (India vs Sri Lanka) होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इं ...अधिक पढ़ें

    कोलंबो. श्रीलंका के 3 खिलाड़ी भारत के खिलाफ (India vs Sri lanka) होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर गए इन खिलाड़ियों को बायो बबल तोड़ने के कारण स्वदेश लौटने को कहा गया है. इन पर 3 महीन से लेकर एक साल तक का बैन भी लग सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने टी20 सीरीज 0-3 से गंवाई थी. वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है.

    कुसाल मेंडिस (Kusal Mendis), विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) और सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) को तीसरे टी20 में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. इस मैच में श्रीलंका को 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. ये तीनों खिलाड़ी इस मुकाबले में टीम का हिस्सा भी थे. क्रिकवायर से श्रीलंका बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि इन खिलाड़ियों पर तीन महीन से लेकर एक साल तक का बैन लगा सकता है. श्रीलंका के वरिष्ठ खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने ब्रिटेन में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है.

    खिलाड़ी सस्पेंड कर दिए गए हैं

    एसएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बयान में कहा था कि श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने कुसाल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका और निरोशन डिकवेला को बायो बबल का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत श्रीलंका लौटने के लिये कहा गया है. इससे पहले श्रीलंका के एक प्रशंसक की ओर से डाले गये इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएलसी प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा था कि इसकी जांच चल रही है, क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

    यह भी पढ़ें: जेल जाने वाला पाकिस्तानी क्रिकेटर बनेगा अंपायर! मैच फिक्सिंग में भी रहा है शामिल

    13 जुलाई से शुरू होनी है सीरीज

    भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज 13 जुलाई से शुरू होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा वनडे 16 जुलाई को होगा वहीं तीसरा मुकाबला 18 जुलाई को होगा. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 21 जुलाई से होगा. दूसरा टी20 मैच 23 जुलाई और तीसरा टी20 मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा. दौरे के सभी 6 मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

    Tags: Cricket news, England vs Sri lanka, India Vs Sri lanka, Kusal Mendis, Sri Lankan cricket team

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें