नई दिल्ली. घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) की तैयारी करने वाली तीन टीमों के खिलाड़ियों के भोजन के गुणवत्ता के मुद्दे को मुंबई टीम प्रबंधन द्वारा होटल के शेफ के समक्ष उठाने के बाद उसमें सुधार हुआ है. दक्षिण मुंबई स्थित इस होटल में मुंबई के अलावा दिल्ली और केरल की टीमें इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप की के लिए बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में पृथकवास पर है. ये तीनों टीमें ग्रुप ई में हैं. इस ग्रुप की तीन और टीमें (आंध्र प्रदेश, केरल और पुदुचेरी) बांद्रा कुर्ला परिसर में स्थित एक होटल में हैं. इस ग्रुप के सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे. दस जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से 2020-21 घरेलू सत्र का (कोविड-19 के कारण) देरी से आगाज हो रहा है.
मुंबई टीम के मैनेजर ने कहा-खाने की गुणवत्ता सुधरी
मुंबई टीम के मैनेजर अरमान मलिक ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से बताया कि होटल शेफ के साथ बैठक करने के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है. यह पता चला है कि खिलाड़ियों ने रविवार को परोसे गये भोजन की गुणवत्ता को लेकर चिंता व्यक्त की थी. मलिक ने कहा कि इससे न केवल मुंबई के खिलाड़ियों, बल्कि उस होटल में रह रहे दो अन्य टीमों के खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुंबई के साथ दिल्ली के खिलाड़ियों ने भी इस मुद्दे को उठाया था.
11 जनवरी को पहला मैच खेलेगी मुंबई की टीम
बता दें मुंबई की टीम 11 जनवरी से अपने अभियान का आगाज करेगी. मुंबई की टीम में इस बार अर्जुन तेंदुलकर को भी जगह मिली है. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और उपकप्तानी आदित्य तरे के हाथों में है.
BBL 10: आंद्रे फ्लेचर ने हैरतअंगेज कैच लपक टीम को जिताया मैच, घुटनों पर बैठकर किया डांस
मुंबई की टीम- सूर्यकुमार यादव, आदित्य तरे, यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, शुभम रंजाने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश डाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अतार्डे, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे, आकाश पार्कर, सुफियान शेख, अर्जुन तेंदुलकर और क्रुतिक हानागावड़ी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Syed Mushtaq Ali T20 tournament, Syed Mushtaq Ali Trophy 2021
FIRST PUBLISHED : January 04, 2021, 16:23 IST