दीपक चाहर ने कहा कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने से टीम इंडिया में जल्दी मौका मिल सकता है
सूरत. भारत के उभरते गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पिछले कुछ समय से क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं. इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. चाहर टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. पहले तो वह सिर्फ अपनी गेंदबाजी से ही कहर बरपा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का भी तूफान गेंदबाजों को दिखा दिया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) में राजस्थान टीम की अगुआई कर रहे चाहर जब क्रीज पर आए थे तो टीम की हालत काफी खराब थी, उन्होंने पारी को संभाला और छक्कों की बारिश करते हुए न सिर्फ नाबाद अर्धशतक जड़ा, बल्कि दिल्ली के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर रख दिया.
दीपक चाहर ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें सात छक्के जड़े. उनकी पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने एक भी चौका नहीं जड़ा. इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट के किसी मैच में बिना एक भी चौके लगाए सबसे ज्यादा सात छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले नीतीश राणा और संजू सैमसन ने 2017 में सात- सात छक्के लगाए थे. कप्तान की आक्रामक पारी के दम पर राजस्थान ने निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 133 रन बनाए.
.
Tags: Cricket, Deepak chahar, Sports news