होम /न्यूज /खेल /गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार, स्टेडियम के हर कोने में लगाया शॉट

गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार, स्टेडियम के हर कोने में लगाया शॉट

श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 11 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बनाए थे. इसके बाद ये कहर बनकर टूटे

श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 11 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बनाए थे. इसके बाद ये कहर बनकर टूटे

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 40 गेंदो पर नाबाद 80 रन और सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 35 गेंदों पर 80 रन बन ...अधिक पढ़ें

    सूरत. मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav ) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पंजाब के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके उनके सामने 244 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. श्रेयस ने 40 गेंदों पर नाबाद 80 रन और सूर्यकुमार ने 35 गेंदों पर 80 रन की आक्रामक पारी खेली. वहीं इनके अलावा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 27 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलकर मुंबई के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 243 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को पहला झटका 71 रन पर आदित्य तारे के रूप में लगा. इसके बाद 83 रन पर पृथ्वी शॉ के रूप में दूसरा झटका लगा. इसके बाद श्रेयस और सूर्यकुमार ने बड़ी साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया और 223 रन पर सूर्यकुमार ने अपना विकेट गंवाया. सूर्य का विकेट गिरने के बाद शिवम दुबे ने श्रेयस का साथ दिया और इस जोड़ी ने मिलकर पंजाब के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर रख दिया.

    Syed Mushtaq Ali Trophy, cricket, sports news, prithvi shaw, Shreyas Iyer, Surya Kumar Yadav, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, क्रिकेट
    अर्धशतक का जश्न मनाते सूर्यकुमार यादव


    29 गेंदों पर श्रेयस ने जड़े 69 रन
    श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी. उन्होंने शुरुआती 11 गेंदों पर 11 रन बनाए थे. इसके बाद अपनी बल्लेबाजी में तेजी लाते हुए उन्होंने अगले 29 गेंदों पर 69 रन जड़ दिए. अपनी आतिशी पारी में श्रेयस ने सात चौके और चार छक्के जड़े. जबकि सूर्यकुमार ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े. इनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाकर 53 रन की पारी खेली. पंजाब की ओर से निखिल चौधरी काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने दो ओवर में 33 रन लुटा दिए. उनके बाद कप्तान मंदीप सिंह दूसरे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने दो ओवर में 27 रन लुटाए.

    Syed Mushtaq Ali Trophy, cricket, sports news, prithvi shaw, Shreyas Iyer, Surya Kumar Yadav, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, क्रिकेट
    पृथ्वी शॉ ने भी पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ा


    बैन से लौटने के बाद पुरानी लय में शॉ
    पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है, लेकिन डोपिंग में फंसने के बाद उन पर बैकडेट से आठ महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया, जो इसी महीने खत्म हुआ. बैन झेलने के बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ अर्धशतक जड़कर मैदान पर वापसी की. क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए वह अपनी पुरानी लय में दिख रहे हैं. वापसी के बाद उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले. जहां उन्होंने अपने पहले मैच में 63 रन जड़े थे. इसके बाद 30, 64, 30 और 53 रन की पारी खेली.

     

    दुनिया के सबसे वजनी गेंदबाज ने मचाया तहलका, एक ही पारी में लिए सात विकेट

    चोटिल ऋद्धिमान साहा की हुई सर्जरी, जानिए कब करेंगे मैदान पर वापसी

    Tags: BCCI, Cricket, Prithvi Shaw, Sports news, Syed Mushtaq Ali Trophy

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें