जिसे KKR ने 3 दिन पहले निकाला उसने 30 गेंद में ठोके 91 रन, मैच में मचाई खलबली
News18Hindi Updated: November 19, 2019, 9:48 AM IST
T10 League, 2019
Match 11 | 18 November, 2019 | शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी
Maratha Arabians ने Team Abu Dhabi को 24 रनों से हरायाMan of the Match: Chris Lynn
बल्लेबाज़ | R | B | 4s | 6s | SR | ||
---|---|---|---|---|---|---|---|
Luke Wright | 40 | 25 | 2 | 2 | 160 | ||
Lewis Gregory | 23 | 14 | 1 | 1 | 164.28 |
गेंदबाज़ | O | M | R | WKT | WD | NB | ECON |
---|---|---|---|---|---|---|---|
Mitchell McClenaghan | 2 | 0 | 17 | 1 | 1 | 0 | 8.5 |
Lasith Malinga | 2 | 0 | 13 | 0 | 0 | 0 | 6.5 |

केकेआर के साथियों के साथ क्रिस लिन.
क्रिस लिन (Chris Lynn) ने मराठा अरेबियंस (Maratha Arabians) की ओर से खेलते हुए टी10 लीग का सर्वोच्च स्कोर बनाया.
- News18Hindi
- Last Updated: November 19, 2019, 9:48 AM IST
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने अबुधाबी में चल रही टी10 लीग (T10 League) में सोमवार को अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. मराठा अरेबियंस (Maratha Arabians) की ओर से खेलते हुए उन्होंने 30 गेंद में 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन बनाए. यह टी10 लीग में किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के 87 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. उनकी इस पारी के बूते मराठा अरेबियंस ने टीम अबुधाबी (Team Abu Dhabi) के खिलाफ 2 विकेट गंवाकर 138 रन का स्कोर खड़ा किया. लिन के अलावा एडम लाइथ ने 18 गेंद में 4 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली.
लिन ने 18 गेंद में बनाया अर्धशतक
लिन ने मैदान पर उतरते ही टीम अबुधाबी के खिलाफ चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर चौका लगा दिया था. साथी सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई 9 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन लिन ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने केवल 18 गेंद में 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चौका लगाकर 50 रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद भी उनकी तूफानी बल्लेबाजी में कोई ढील नहीं आई.
आखिरी ओवर्स में बैटिंग मिलती तो...
अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अगले ही ओवर में 24 रन बटोरे. हैरी गर्नी के ओवर में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के उड़ाए. इसकी मदद से वे 26 गेंद में 82 रन के स्कोर पर पहुंच गए. साथ ही उनकी टीम का स्कोर 7 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन हो गया. इस दौरान उनके साथी एडम लाइथ 7 गेंद में 5 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद लाइथ ने तूफानी अंदाज में खेलना शुरू किया. उन्होंने पारी के 8वें ओवर में 3 छक्के उड़ाए. वे आखिरी ओवर में आउट हुए. लिन के पास शतक बनाने का सुनहरा मौका था लेकिन आखिरी ओवरों में उन्हें स्ट्राइक पर आने का मौका कम मिला. लिन ने चौका लगाकर पारी का अंत किया.
केकेआर ने लिन को 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा थालिन की इस पारी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा दी है. केकेआर ने आईपीएल 2020 बोली से पहले लिन को रिलीज कर दिया था. 15 नवंबर को टीम की ओर से जारी लिस्ट में लिन का नाम उन खिलाड़ियों के साथ था जिन्हें शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम ने बाहर किया था. क्रिस लिन को आईपीएल 2018 से पहले केकेआर ने 9.6 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच होड़ थी लेकिन बाजी केकेआर ने मारी थी.
क्रिस लिन ने आईपीएल में 41 मैचों में 140.65 की औसत से 1280 रन बनाए. उनका औसत 33.68 का रहा. उनके नाम 10 अर्धशतक रहे और नाबाद 93 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैच में 405 और 2018 में 16 मैच में 491 रन बनाए थे.
T10: पोलार्ड की ताबड़तोड़ बैटिंग,लगातार 4 छक्के मारे, बनवाए 17 गेंद में 67 रन
इस खिलाड़ी से उठ गया था विराट का 'भरोसा', अब 40 गेंद में ठोके 82 रन
लिन ने 18 गेंद में बनाया अर्धशतक
लिन ने मैदान पर उतरते ही टीम अबुधाबी के खिलाफ चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर चौका लगा दिया था. साथी सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई 9 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन लिन ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने केवल 18 गेंद में 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चौका लगाकर 50 रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद भी उनकी तूफानी बल्लेबाजी में कोई ढील नहीं आई.

क्रिस लिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैं.
अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अगले ही ओवर में 24 रन बटोरे. हैरी गर्नी के ओवर में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के उड़ाए. इसकी मदद से वे 26 गेंद में 82 रन के स्कोर पर पहुंच गए. साथ ही उनकी टीम का स्कोर 7 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन हो गया. इस दौरान उनके साथी एडम लाइथ 7 गेंद में 5 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद लाइथ ने तूफानी अंदाज में खेलना शुरू किया. उन्होंने पारी के 8वें ओवर में 3 छक्के उड़ाए. वे आखिरी ओवर में आउट हुए. लिन के पास शतक बनाने का सुनहरा मौका था लेकिन आखिरी ओवरों में उन्हें स्ट्राइक पर आने का मौका कम मिला. लिन ने चौका लगाकर पारी का अंत किया.
केकेआर ने लिन को 9.6 करोड़ रुपये में खरीदा था
Loading...
क्रिस लिन ने आईपीएल में 41 मैचों में 140.65 की औसत से 1280 रन बनाए. उनका औसत 33.68 का रहा. उनके नाम 10 अर्धशतक रहे और नाबाद 93 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैच में 405 और 2018 में 16 मैच में 491 रन बनाए थे.
T10: पोलार्ड की ताबड़तोड़ बैटिंग,लगातार 4 छक्के मारे, बनवाए 17 गेंद में 67 रन
इस खिलाड़ी से उठ गया था विराट का 'भरोसा', अब 40 गेंद में ठोके 82 रन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 18, 2019, 8:20 PM IST
Loading...