होम /न्यूज /खेल /VIDEO: लिविंगस्टोन ने 10 गेंद में ठोक डाले 50 रन! ऐसा छक्का उड़ाया कि गेंद सीधा कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर गिरी

VIDEO: लिविंगस्टोन ने 10 गेंद में ठोक डाले 50 रन! ऐसा छक्का उड़ाया कि गेंद सीधा कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर गिरी

T20 Blast 2022: लियाम लिविंगस्टोन ने टी20 ब्लास्ट में डर्बीशर के खिलाफ 40 गेंद में 75 रन की पारी खेली है. (PC-Liam Livingstone Instagram)

T20 Blast 2022: लियाम लिविंगस्टोन ने टी20 ब्लास्ट में डर्बीशर के खिलाफ 40 गेंद में 75 रन की पारी खेली है. (PC-Liam Livingstone Instagram)

T20 Blast 2022: आईपीएल 2022 के बाद इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट में बल्ले से कह ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला आईपीएल 2022 के बाद इंग्लैंड में भी जमकर बोल रहा है. वो इस वक्त इंग्लैंड में वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में लैंकाशायर की तरफ से खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेलने के साथ ही लंबे-लंबे छक्के भी लगा रहे हैं. लिविंगस्टोन ने एक दिन पहले डर्बीशर के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाया. उन्होंने महज 40 गेंद में 75 रन की पारी खेली. उनकी आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत लंकाशायर ने डर्बीशायर 17 रन से हराया. इस इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी 75 रन की पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. उन्होंने चौकों से 20 और छक्कों से 30 रन जोड़े. यानी 10 गेंद में ही बाउंड्री से अपने पचास रन पूरे कर लिए.

लिविंगस्टोन ने डर्बीशायर के खिलाफ इस आतिशी पारी के दौरान ऐसा छक्का जड़ा कि गेंद मैदान के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर गिरी. यह वाकया लंकाशायर की पारी के 9वें ओवर में हुआ. यह ओवर डर्बीशायर की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर मार्क वॉट फेंक रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद शॉर्ट थी. इसका लिविंगस्टोन ने पूरा फायदा उठाया और सीधे मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा दिया. गेंद सीधा स्टेडियम के पास की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर गिरी.

कंस्ट्रक्शन वर्कर ने गेंद ढूंढी
लिविंगस्टोन के इस छक्के पर कॉमेंटेटर ने भी कहा, “आप कैसे इस मलबे के ढेर से गेंद ढूंढ पाएंगे.” काफी देर बाद एक कंस्ट्रक्शन वर्कर ने गेंद ढूंढी. इस घटना का एक वीडियो वाइटैलिटी ब्लास्ट ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में लिविंगस्टोन के छक्के के बाद वर्कर्स को गेंद ढूढ़ते हुए देखा जा सकता है.

ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने से बदलेगी इंग्लिश टीम की तकदीर? जानिए क्यों खास है यह दिग्गज

राजस्थान के युवा बल्लेबाज पर भड़के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, बोले- मौके मिलने के बाद भी कोई सुधार नहीं

लैंकशर ने 17 रन से मुकाबला जीता
बात करें इस मुकाबले की तो, लंकाशायर ने डर्बीशायर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. टीम के लिए लिविंगस्टोन ने सबसे अधिक 75 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान डेन विलास ने 22 गेंद में 34 रन ठोके. इस, लक्ष्य का पीछा करते हुए डर्बीशाायर की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना सकी और 17 रन से मैच हार गई. . टीम के लिए ल्यूस डू प्लॉय ने 31 गेंद में नाबाद 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. प्लूय के अलावा टीम के लिए लुइस रीस ने भी 55 रन बनाए.

Tags: Liam Livingstone, T20, T20 blast

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें