नई दिल्ली. इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में शुक्रवार को इतिहास रचा गया. यह कारनामा बर्मिंघम बीयर्स ने वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ किया. बर्मिंघम ने यह मुकाबला 144 रन के बड़े अंतर से जीता. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. बर्मिंघम की जीत के हीरो का एक बल्लेबाज रहा, उसने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि गेंदबाज हाथ मलते रह गए. इस बल्लेबाज का नाम हे एडम होसे. एडम ने इस मैच में तूफानी पारी खेली और अपनी टीम बर्मिंघम को 20 ओवर में 228 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में वॉरसेस्टरशायर की टीम 15.3 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गई और इस तरह बर्मिंघम ने यह मुकाबला 144 रन से जीत लिया. 53 गेंद में नाबाद 110 रन ठोकने वाले होसे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
होसे इस मैच में तब बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब उनकी टीम 3 रन के भीतर 2 विकेट गंवा चुकी थी. वॉरसेस्टरशायर के गेंदबाज मिचेल स्टेनले ने लगातार दो गेंदों पर बर्मिंघम के बल्लेबाज एलेक्स डेविस और सैम हैन को पवेलियन लौटा दिया. यह दोनों बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद होसे बल्लेबाजी के लिए उतरे और दो विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. टीम को तीसरा झटका 51 रन के स्कोर पर लगा. रॉब येट्स 20 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, होसे का बल्लेबाजी का अंदाज नहीं बदला.
🔥 Adam Hose goes to his 100! 🔥
What a way to do it 💪#Blast22 pic.twitter.com/YY2o1cFUuq
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 24, 2022
होसे ने 13 चौके और 4 छक्के उड़ाए
इसके बाद होसे को डैन माउसले का साथ मिला और इन दोनों ने मिलकर वॉरसेस्टरशायर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. एडम ने शतक ठोका तो वहीं, डैन ने अर्धशतक जमाया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 54 गेंद में 91 रन जोड़ डाले. डैन ने 34 गेंद में तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद होसे को बर्मिंघम के किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. हालांकि, वो अकेले ही वॉरसेस्टरशायर के गेंदबाजों पर भारी पड़े और 53 गेंद में 13 चौके और 4 छक्के उड़ाकर 110 रन ठोके. वो अंत तक नाबाद रहे. उनकी इस पारी की बदौलत बर्मिंघम ने 20 ओवर में 228 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
वॉरसेस्टरशायर की टीम 84 रन पर ढेर
वॉरसेस्टरशायर को जीत के लिए 229 रन की दरकार थी. लेकिन, यह इंग्लिश टीम इतने बड़े लक्ष्य का दवाब नहीं झेल पाई और स्कोरबोर्ड पर 50 रन जुड़ते-जुड़ते ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद किसी भी टीम के लिए वापसी मुश्किल होती. सो, वॉरसेस्टरशायर के भी ऐसा ही हाल हुआ और पूरी टीम 15.3 ओवर में 84 रन पर आउट हो गई. बर्मिंघम की तरफ से डैनी ब्रिग्स ने 4 विकेट हासिल किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ICC की तीनों ट्रॉफी दिलाई.. लेकिन नहीं तोड़ पाए 3 रिकॉर्ड
PHOTOS: मोनालिसा ने तिरंगे की प्रोफाइल पिक बनाने के बाद बोल्ड ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, हुईं ट्रोल्स का शिकार
नीतीश कुमार ने फिर पलट दी बिहार की सियासत, जानिये कैसे बढ़ता गया सियासी सफर, देखें 15 तस्वीरें