होम /न्यूज /खेल /T20 Wolrd Cup: ओमान ने तैयारी के लिए भारत की घरेलू टीम को बुलाया, टी20 और वनडे मैच होंगे

T20 Wolrd Cup: ओमान ने तैयारी के लिए भारत की घरेलू टीम को बुलाया, टी20 और वनडे मैच होंगे

ओमान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में उतरेगी. (File Photo)

ओमान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में उतरेगी. (File Photo)

T20 Wolrd Cup: टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में होने हैं. इसमें ओमान (Oman) की टीम भी उतर रही है. टूर्नामेंट ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में खेले जाने हैं. कुल 16 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं. ओमान की टीम भी क्वालिफायर में उतरेगी. मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने हैं. पहले वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना था. लेकिन कोरोना के कारण इसे शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि अभी भी टूर्नामेंट का आयोजक बीसीसीसआई (BCCI) ही है.

    ओमान क्रिकेट एसोसिएशन ने वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारत की दिग्गज घरेलू टीम मुंबई को आमंत्रित किया है. इस दौरान 3 वनडे और 3 टी20 के मुकाबले खेले जाने हैं. मलेशिया सन की खबर के अनुसार, ओमान के चीफ डेवलपमेंट अधिकारी दिलीप मेंडिस ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को इस संबंध में पत्र भेजा है. उन्हाेंने कहा, ‘ओमान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मैंने मुंबई टीम को आमंत्रित किया है. दोनों टीमें सीजन की तैयारी में जुटी हुई हैं. ऐसे में सीजन से पहले दोनों के पास कड़े मुकाबले खेलने का मौका रहेगा और तैयारी को पुख्ता करने का भी.’

    19 अगस्त को टीम जा सकती है मस्कट

    खबर के अनुसार, मुंबई की टीम 19 अगस्त को मस्कट जा सकती है. 20 अगस्त तक टीम क्वारंटाइन में रहेगी. अगले दिन से खिलाड़ी ट्रेनिंग में उतर सकेंगे. टी20 के मुकाबले 22 अगस्त, 24 और 26 अगस्त को खेले जाएंगे. वहीं वनडे सीरीज की बात की जाए तो मुकाबले 29 अगस्त, 31 अगस्त और 2 सितंबर को होने हैं. मुंबई की टीम 3 सितंबर को वापस आएगी. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने ओमान के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

    यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर का अब टेस्ट क्रिकेट खेलना मुश्किल, पूर्व इंग्लिश कप्तान ने करियर को लेकर जताया संदेह

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: बीसीसीआई कोरोना को लेकर सख्त, दोनों टीका लगवाने वाले खिलाड़ी ही यूएई जा सकेंगे!

    ओमान की टीम ग्रुप बी में

    वर्ल्ड कप में पहले 8 टीमों के बीच क्वालिफायर के मुकाबले खेले जाएंगे. 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. एक ग्रुप के मुकाबले यूएई में जबकि दूसरे ग्रुप के मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 में जाएंगी. ओमान को ग्रुप-बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी के साथ जगह मिली है. ग्रुप-ए में श्रीलंका, नीदरलैंड्स, नामीबिया और आयरलैंड हैं. यह टी20 वर्ल्ड कप का 7वां सीजन है. विंडीज की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम ने सबसे अधिक दो बार वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है.

    Tags: Cricket news, Icc T20 world cup, Mumbai Cricket Association, Oman, T20 World Cup

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें