नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में शुक्रवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शारजाह में बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (Bangladesh vs West Indies) और दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे दुबई में अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के 45 में 22 मुकाबले खत्म हो चुके हैं. फाइनल छोड़ दें तो 50 फीसदी मुकाबले खत्म हो चुके हैं. लेकिन अब तक कोई भी टीम 200 रन आंकड़ा नहीं छू सकी है. इससे साफ है कि यूएई में बल्लेबाजी आसान नहीं है. 22 में से 00 मैच चेज करते हुए जीत मिली है. यानी टॉस यहां महत्वपूर्ण रहने वाला है. तेज से अधिक स्पिन गेंदबाज अधिक सफल हुए हैं. यह अब तक हुए मुकाबलों (T20 World Cup) का सार है. टूर्नामेंट के 22 मुकाबलों के बाद यह रिजल्ट निकला है. कोई टीम अब तक एक पारी में 200 रन का स्कोर नहीं बना सकी है. सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान ने बनाया है. टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 190 रन बनाए थे.