T20 World Cup 2021: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से अभ्यास मैच खेलना है. (BCCI Instagram)
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा कर दी है. पहले से ही घोषित 15 सदस्यीय टीम में एक बदलाव किया गया. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में जगह दी गई है. अक्षर अब शार्दुल की जगह बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर टीम के साथ रहेंगे. कुल 3 रिजर्व खिलाड़ी हैं. इसके अलावा 8 अन्य खिलाड़ियों को भी तैयारी के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है. यानी 15 सदस्यीय टीम के अलावा 11 अतिरिक्त खिलाड़ी टीम के साथ रहेंगे. धोनी के चहेते खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में साथ रहेंगे. टीम को पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलना है.
रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर दीपक चाहर के अलावा अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर हैं. अन्य 8 खिलाड़ियों की बात की जाए तो तेज गेंदबाज आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और कृष्णप्पा गौतम हैं. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे अधिक 32 विकेट लिए हैं. आवेश खान 23 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.
पंड्या की फिटनेस के कारण शार्दुल को मौका
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं की. उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. इस कारण शार्दुल ठाकुर को टीम के साथ जोड़ा गया है. वे तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं. वे मौजूदा आईपीएल सीजन में सीएसके का हिस्सा हैं. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी हैं और टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम का मेंटॉर भी बनाया गया है. ऐसे में शार्दुल टीम के लिए अहम हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Deepak chahar, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, Ms dhoni, Shardul thakur, Team india