होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: अफगान कप्‍तान ने कहा- 5 मिनट में खत्‍म हो जाएगी इंग्लिश, वायरल हुआ मोहम्‍मद नबी का मजेदार Video

T20 World Cup: अफगान कप्‍तान ने कहा- 5 मिनट में खत्‍म हो जाएगी इंग्लिश, वायरल हुआ मोहम्‍मद नबी का मजेदार Video

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान ने स्‍कॉटलैंड पर 130 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी . (AP)

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान ने स्‍कॉटलैंड पर 130 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी . (AP)

T20 World Cup 2021: अफगानिस्‍तान ने स्‍कॉटलैंड को 130 रन के बड़े अंतर से मात देकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में अपने अभियान ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. अफगानिस्‍तान देश में इस समय राजनीतिक उठा पटक चल रही है. अफगानिस्‍तान पर तालिबान का कब्‍जा हो गया है, जिस वजह से वहां के लोग बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अफगानी क्रिकेटर्स भी इस दर्द से गुजर रहे हैं. क्रिकेटर्स के परिवार अफगानिस्‍तान में ही है और उनकी सुरक्षा की चिंता के साथ यह टीम यूएई में टी20 वर्ल्‍ड कप खेल (T20 World Cup 2021) रही है. दर्द और चिंता को अफगान टीम ने अपने खेल पर हावी नहीं होने दिया और स्‍कॉटलैंड पर जीत के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप में अ‍पने अभियान का आगाज किया.
    इस जीत के बाद अफगान कप्‍तान मोहम्‍मद नबी (Mohammad Nabi) का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मजाकिया मूड में नजर आ रहे हैं. लोग उनके इस वीडियो को इस वजह से भी काफी पसंद कर रहे हैं कि मुश्किल समय में भी वो और उनकी टीम पहले की ही तरह है.

    स्‍कॉटलैंड पर जीत दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस शुरू होने से पहले नबी थोड़े नर्वस नजर आए. वायरल वीडियो में वह किसी से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सबसे मुश्किल काम है भाई ये, कितने सवाल हैं. 5 मिनट में मेरी इंग्लिश खत्‍म हो जाएगी भाई.

    वकार यूनुस के ‘नमाज’ वाले बयान पर भड़का पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर, कहा- नेशनल टीवी पर माफी मांगो

    T20I Cricket: दुनिया के 2 देश टी20 मैच कभी नहीं हारे, सबसे ज्यादा जीत पाकिस्तान के नाम, क्या आप जानते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड

    अफगानिस्‍तान और स्‍कॉटलैंड के बीच खेले गए मैच की बात करे हुए तो अफगान टीम ने 130 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की. इस मैच के शुरू होने से पहले राष्‍ट्रगान के दौरान नबी की आंखों में आंसू आ गए थे. दरअसल तालिबान राज के बाद से ही अफगान टीम के भविष्‍य पर सवाल उठने लगे हैं. पिछले कुछ सालों में अफगान टीम उलटफेर करने वाली टीम बनकर सामने आई है. राशिद खान, मुजीब उर रहमान की गिनती वर्ल्‍ड क्‍लास गेंदबाजों में होती है. ऐसे में तालिबान राज से इस टीम के भविष्‍य पर भी संकट मंडरा रहा है.

    Tags: Afghanistan, Cricket news, Mohammad Nabi, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें