होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट

T20 World Cup: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट

T20 World Cup के लिए चुने गए पाकिस्तानी खिलाड़ी लाहौर के एक होटल में क्वारंटीन हैं. (PCB Twitter)

T20 World Cup के लिए चुने गए पाकिस्तानी खिलाड़ी लाहौर के एक होटल में क्वारंटीन हैं. (PCB Twitter)

यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket Team) ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में शामिल किए गए सभी खिलाड़ियों की कोरोना की जांच रिपोर्ट (Corona Test Report) निगेटिव आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी. पीसीबी ने कहा कि खिलाड़ियों ने शुक्रवार को लाहौर के एक होटल में बायो-सिक्योर बबल में प्रवेश किया था. इसके बाद सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब खिलाड़ी रविवार से ट्रेनिंग शुरू करेंगे.

    पीसीबी ने एक दिन पहले ही टीम का ट्रेनिंग शेड्यूल जारी किया था. तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि खिलाड़ी 11-12 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर ट्रेनिंग करेंगे. वहीं, 14 अक्टूबर को डे-नाइट प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 6 बजे से शुरू होगा. 13 अक्टूबर को टीम ट्रेनिंग नहीं करेगी. पाकिस्तान टीम 15 अक्टूबर को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए यूएई रवाना होगी.

    पाकिस्तान टीम में 3 बदलाव हुए
    इससे पहले, शुक्रवार को सेलेक्टर्स ने 4 सितंबर को टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में 3 बदलाव किए. टूर्नामेंट के लिए फखर जमां (Fakhar Zaman) को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई है. वे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी हैं. वे पहले रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे. इसके अलावा पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और हैदर अली (Haider Ali) को भी टीम में जगह दे दी गई है. वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पाकिस्तान को पहले मैच में 24 अक्टूबर को टीम इंडिया से भिड़ना है.

    T20 World Cup: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में किए 3 बदलाव, दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी को किया शामिल

    सरफराज अहमद और हैदर अली टीम में आए
    सरफराज अहमद को आजम खान, जबकि हैदर अली को मोहम्मद हसनैन की जगह शामिल किया गया है. वहीं फखर जमां खुशदिल शाह की जगह टीम में आए हैं. खुशदिल शाह अब रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ रहेंगे. सोहैब मसूद नेशनल टी20 कप के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन मेडिकल सलाह के बाद उनकी जगह टीम में जगह बरकरार रखी गई है. सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे. उन्होंने पिछले दिनों टी20 में 11 हजार रन पूरे किए हैं.

    Tags: Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, Pakistan Cricket Board, Pakistan cricket team, T20 World Cup

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें