T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत. डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा. (AP)
दुबई. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में खुद को बड़े दावेदार के रूप में पेश कर दिया है. टीम ने गुरुवार को सुपर-12 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टीम ने एक मुकाबले में श्रीलंका को (Australia Vs Sri lanka) 7 विकेट से रौंद दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. दूसरी ओर श्रीलंका की टीम 2014 की चैंपियन है. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 17 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 65 रन बनाए. टीम ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (65) और कप्तान आरोन फिंच (37) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 70 रन जोड़े. वॉर्नर ने 42 गेंद का सामना किया. 10 चौके लगाए. फिंच ने 23 गेंद खेलीं. 5 चौके और 2 छक्के लगाए. मैक्सवेल 5 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ 28 और मार्कस स्टोइनिस 16 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 25 रन जोड़े.
परेरा और असलंका ने अच्छी शुरुआत दिलाई
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. कुसल परेरा और चरिथ असलंका की 35-35 रन की पारियों के बाद आखिरी ओवरों में भानुका राजपक्षे (नाबाद 33) की आक्रामक बल्लेबाजी से श्रीलंका ने 6 विकेट पर 154 रन बनाए. परेरा ने 25 गेंद तो वहीं असलंका ने 27 गेंद की पारी में एक समान चार चौके और एक छक्का जड़ा. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. राजपक्षे ने भी 26 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए. इसमें जंपा काफी किफायती रहे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaron Finch, Australia vs Sri lanka, Cricket australia, Cricket news, David warner, ICC, Sri Lanka Cricket Team, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
PHOTOS: किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, यूं ही नहीं अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!