England vs Sri Lanka, T20 World Cup 2021: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 29वां मैच खेला जाएगा. (AP)
दुबई. ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में 2 जीत के बाद तीसरे मैच में बिखर गई है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम (Australia vs England) पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 125 रन ही बना सकी. यह ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर है. यानी इसे टीम का सबसे खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है. इससे पहले सबसे कम स्कोर 145 रन का था. इंग्लैंड की टीम भी लगातार 2 मैच जीत चुकी है. यह मैच जीतने वाली टीम लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने 2010 में खिताब जीता है.
मैच में इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 51 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ सिर्फ एक-एक रन बना सके. स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 6 रन बनाए. कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने 44 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. दोनों टीमों की यह टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी भिड़ंत है. दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली है. यानी इंग्लैंड की टीम अगर यह मैच जीत लेती है तो ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगी.
क्रिस वोक्स का बेस्ट प्रदर्शन
मैच में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले 40 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. उन्होंने वॉर्नर और मैक्सवेल का विकेट लिया. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को भी एक-एक विकेट मिले.
अंतिम 5 ओवर में बनाए 58 रन
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर के बाद 5 विकेट पर 67 रन था. टीम ने अंतिम 5 ओवर में 58 रन बनाकर स्कोर को 120 रन के पार पहुंचाया. एस्टन एगर ने 20 गेंद पर 20 और पैट कमिंस ने 3 गेंद पर 12 रन बनाए. फिंच 49 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए. मिशेल स्टार्क ने 6 गेंद पर 13 रन बनाए. तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaron Finch, Australia vs England, Chris Woakes, Cricket australia, Cricket news, Ecb, Eoin Morgan, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021