टी20 वर्ल्ड कप पहली बार जीतने के बाद मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस जूते में बीयर डालकर पीते नजर आए. (Video Grab/ICC)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इतिहास रच दिया. उसने न्यूजीलैंड को दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) फाइनल में 8 विकेट से हराकर पहली बार इस फॉर्मेट में विश्व खिताब जीता. जाहिर सी बात है कि इसके बाद जश्न हुआ लेकिन इस तरह कि वीडियो वायरल हो गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जश्न में ऐसे डूबे कि बीयर को जूते में डालकर पी गए. आईसीसी ने एक वीडियो सोमवार को शेयर किया जिसमें मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) जूते में बीयर डालकर पीते नजर आ रहे हैं.
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 4 विकेट खोकर 172 रन का मजबूत स्कोर बनाया. उसके लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 48 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों से सजी 85 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 50 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 77 रन की बेहतरीन पारी खेली और नाबाद लौटे. डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 38 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 55 रन बनाए.
इसे भी देखें, ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश बना, न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस जूते में बीयर डालकर पीते नजर आ रहे हैं. वेड ने अपना जूता निकाला और उसमें बीयर डाली फिर पी गए. इसके बाद स्टॉयनिस ने उसी जूते को पकड़ा और बीयर डालकर पीते नजर आए. इस वीडियो को 20 मिनट में ही 30 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. वह टी20 के विश्व खिताब को जीतने वाला छठा देश बन गया. उससे पहले भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने इस खिताब पर कब्जा किया था. डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया जबकि मार्श फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने गए. मिचेल मार्श और डेविड वाॅर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन की बेहतरीन साझेदारी भी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia vs New Zealand, Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, Marcus Stoinis, Matthew wade, T20 World Cup 2021, T20 world cup 2021 final