होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी, दुनिया में उनसे आगे कोई नहीं

T20 World Cup: भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी, दुनिया में उनसे आगे कोई नहीं

बाबर ने 83 वनडे मैच, 61 टी20 और 35 टेस्‍ट मैचों में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया. बाबर के नाम 3985 वनडे रन, 2204 टी20 रन और 2362 टेस्‍ट रन है. बाबर का वनडे में औसत करीब 57 और टी20 क्रिकेट में करीब 47 का है. (AFP)

बाबर ने 83 वनडे मैच, 61 टी20 और 35 टेस्‍ट मैचों में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया. बाबर के नाम 3985 वनडे रन, 2204 टी20 रन और 2362 टेस्‍ट रन है. बाबर का वनडे में औसत करीब 57 और टी20 क्रिकेट में करीब 47 का है. (AFP)

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. यानी एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. भारत औ ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेले जाने हैं. भारत को पहला मुकाबला पाकिस्तान से (India vs Pakistan) 24 अक्टूबर को खेलना है. मैच के टिकट एक ही घंटे में बिक गए थे. ऐसे में सभी फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद शानदार है. टीम कभी भी नहीं हारी है और सभी 5 मुकाबले जीते हैं.

    इस साल के टी20 के इंटरनेशनल और घरेलू मैच के रिकॉर्ड देखें तो पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizvan) की जोड़ी सबसे खतरनाक साबित हुई है. दोनों बल्लेबाजों 57 की औसत से 736 की साझेदारी कर चुकी है. इन्हाेंने ये रन टी20 इंटरनेशनल में बनाए हैं. इसके अलावा शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी अब तक 712 रन की साझेदारी कर चुकी है. लेकिन धवन और शॉ दोनों टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी भी 600 रन से अधिक रन जोड़ चुकी है. लेकिन मयंक भी वर्ल्ड कप टीम से बाहर हैं.

    बाबर और रिजवान से आगे कोई नहीं

    बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 1 जनवरी 2021 से अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक और 2 अर्धशतकीय साझेदारी के साथ 736 रन जोड़ चुके हैं. इसमें से 521 रन बतौर ओपनिंग जोड़ी के तौर पर आए हैं. 197 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की है. यह जोड़ी वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग कर सकती है. ऐसे में यह जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो रिजवान पहले और बाबर दूसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद रिजवान ने 17 मैचों में 94 की औसत से 752 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 140 का है. एक शतक और 7 अर्धशतक लगाया है. वहीं कप्तान बाबर ने 17 मैचों में 37 की औसत से 523 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 133 का है. एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया है.

    पाक ने 17 तो टीम इंडिया ने 8 टी20 मैच खेले

    1 जनवरी 2021 से अब तक की बात करें तो पाकिस्तान ने 17 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. वहीं टीम इंडिया ने सिर्फ 8 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट काेहली और हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक 2 मैच में 151 रन की साझेदारी की है. इशान किशन-कोहली ने 98 जबकि कोहली-रोहित ने 94 की साझेदारी है. भारत की ओर से इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन विराट कोहली ने ही बनाए हैं. उन्होंने 5 मैच में 116 की औसत से 231 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. अन्य कोई बल्लेबाज 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. यानी इस मामले में भी पाक बल्लेबाज हमसे काफी आगे हैं.

    यह भी पढ़ें: पाक पीएम इमरान खान ने कहा- भारत वर्ल्ड क्रिकेट को करता है कंट्रोल, उसके खिलाफ जाने की हिम्मत किसी में नहीं

    यह भी पढ़ें: ‘अफगानिस्तान में तालिबान आया, पाकिस्तान में खान, पेट्रोल 130… लेकिन ना बदला तो शोएब मलिक’, देखें वीडियो

    ईशान को मिल सकता है मौका

    युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने आईपीएल 2021 के अंतिम 2 मुकाबलों में मुंबई की ओर से बतौर ओपनर खेलते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की थी. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 84 जबकि राजस्थान के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए. ऐसे में ईशान और रोहित शर्मा को ओपनिंग के तौर पर भेजा जा सकता है. हालांकि केएल राहुल ने बतौर ओपनर आईपीएल में 600 से अधिक रन बनाए हैं. कोहली भी बतौर ओपनर उतरने की बात कह चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया किसे मौका देगी, यह देखना होगा.

    Tags: Babar Azam, Cricket news, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, Mohammad Rizwan, Pcb, Team india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें