अबुधाबी. बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए. टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) एक मुकाबले में उन्होंने शतकीय साझेदारी की. उन्होंने नामीबिया के खिलाफ (Pakistan vs namibia) पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े. बाबर और रिजवान की जोड़ी टी20 इंटरनेशनल में 5 शतकीय साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन गई है. उन्होंने भारत के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जोड़ी को पीछे छोड़ा. दोनों ने 4 बार शतकीय साझेदारी की थी. बाबर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ा.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच में 70 रन बनाए. उन्होंने 49 गेंद का सामना किया और 7 चौके लगाए. उन्होंने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में 14वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया और विराट कोहली को पीछे छोड़ा. कोहली ने 13 बार ऐसा किया था. बाबर टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं जबकि कोहली को पहले शतक का इंतजार है. बाबर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में से 3 में अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.
रिजवान 900 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर ईयर में 900 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वे 2021 में एक शतक और 9 अर्धशतक के सहारे ऐसा कर चुके हैं. पाकिस्तान की टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और सभी 3 मुकाबले जीते हैं. टीम यदि नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो रिकॉर्ड 5वीं बार सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
बाबर ने मलिक और वॉर्नर को पीछे छोड़ा
बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में 2400 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बनें. उन्होंने 60 पारियों में 48 की औसत से 2402 रन बनाए हैं. एक शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. उन्होंने शोएब मलिक (2380) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (2345) को पीछे छोड़ा. मैच में रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 50 गेंद का सामना किया. 8 चौके और 4 छक्के लगाए. पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 189 रन का बड़ा स्कोर बनाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Cricket news, India Vs Pakistan, Mohammad Rizwan, Rohit sharma, Shikhar dhawan, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india, Virat Kohli