होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: क्रिस गेल टी20 इंटरनेशनल में अंतिम बार उतरे! फैंस ने कहा- उनके जैसा कोई दूसरा नहीं होगा

T20 World Cup: क्रिस गेल टी20 इंटरनेशनल में अंतिम बार उतरे! फैंस ने कहा- उनके जैसा कोई दूसरा नहीं होगा

T20 World Cup 2021: क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. (AFP)

T20 World Cup 2021: क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. (AFP)

T20 World Cup 2021: क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में उन् ...अधिक पढ़ें

    अबुधाबी. क्रिस गेल (Chris Gayle) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. टीम टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) सुपर-12 से बाहर हो गई है. उन्होंने शनिवार को एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Australia vs West Indies) 15 रन बनाए. यह उनका मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर भी है. आउट होने के बाद जब वे पैवेलियन लौट रहे थे, तब बल्ला उठाकर सभी का अभिवादन कर रहे थे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि यह उनका अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच हो सकता है. फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर उनके शानदार करियर को लेकर बधाई दे रहे हैं. हालांकि गेल ने अब तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

    क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सबसे खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्होंने 14 हजार से अधिक रन बनाए हैं. अन्य कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है. वे 22 शतक भी लगा चुके हैं. अन्य कोई खिलाड़ी 9 शतक का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. इन 22 शतक में से टीम को 16 में जीत मिली है. 12 शतक उन्होंने एशिया में लगाए. वे वनडे में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. टेस्ट में 333 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

    gayle

    सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी गेल के नाम

    क्रिस गेल टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं उनके नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्हाेंने 2013 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे के खिलाफ 30 गेंद पर शतक लगाया था. इतना ही नहीं उन्होंने मैच में नाबाद 175 रन भी बनाए थे. यह टी20 में किसी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है. वे ओवरऑल करियर में 1500 से अधिक छक्के और 3 हजार से अधिक चौके लगा चुके हैं.

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup: विराट कोहली बेस्ट बैटर, रिकॉर्ड देते हैं गवाही, आलोचक निकाल रहे अपनी भड़ास

    22 शतक और 87 अर्धशतक लगाए

    42 साल के क्रिस गेल के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 453 मैच में 36 की औसत से 14321 रन बना चुके हैं. वे 22 शतक और 87 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 1108 चौके और 1045 छक्के जड़े. इतना ही नहीं वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट दोनों में 13-13 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, अंडर-19 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. हालांकि उनके टी20 लीग में खेलते रहने की संभावना है.

    Tags: Chris gayle, Cricket news, IPL, Kieron Pollard, Rcb, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, West Indies Cricketer

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें