T20 World Cup 2021: कोच रवि शास्त्री ने भी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की हार का ठीकरा बायो-बबल पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि इसमें तो डॉन ब्रैडमैन का औसत भी नीचे आ जाता. (AFP)
नई दिल्ली. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बतौर कोच कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. टूर्नामेंट में (T20 World Cup 2021) अभी भारत के मुकाबले बाकी है. इस बीच शास्त्री के आईपीएल टीम अहमदाबाद (Ahmedabad) से जुड़ने की खबर आ रही है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमें टी20 लीग से जुड़ी हैं. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का नया कोच बनाया जा चुका है. वे 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) सीरीज से कार्यभार संभाल रहे हैं.
क्रिकबज की खबर के अनुसार, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने रवि शास्त्री से संपर्क किया है. लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के कारण समय मांगा है. वे टूर्नामेंट से ध्यान नहीं भटकाना चाहते हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) और फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) को भी अपने साथ जोड़ना चाहती है. तीनाें का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. सीवीसी कैपिटल्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 7 हजार करोड़ रुपए से अधिक में ऑक्शन में खरीदा है.
कमेंट्री में भी उतरने की तैयारी में
रवि शास्त्री आईपीएल में कोचिंग के अलावा फिर से कमेंट्री में उतरना चाहते हैं. लेकिन आईपीएल टीम के जुड़ने से वे सीधे बीसीसीआई (BCCI) पैनल से नहीं जुड़ सकते हैं. इससे हितों का टकराव हो सकता है. लेकिन वे ब्रॉडकास्टर के साथ जुड़ सकते हैं. जैसे पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) हैदराबाद फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं और टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री भी कर रहे हैं.
आईपीएल 2022 से पहले दिसंबर-जनवरी में मेगा ऑक्शन होगा. पुरानी 8 फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. वहीं 2 नई टीमें 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं. अन्य सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे. इस बार 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाएंगे. हालांकि सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले ही खेलने हैं.
.
Tags: Ahmedabad, BCCI, Cricket news, IPL 2022, IPL 2022 Mega Auction, IPL 2022 Team Auction, R Sridhar, Rahul Dravid, Ravi shastri, Team india, Virat Kohli
टीम इंडिया की वनडे सीरीज स्थगित! WTC Final के बाद नहीं होगी क्रिकेट, घर बैठेंगे सारे खिलाड़ी
Arikomban: चावल खाने के शौकीन हाथी अरिकोम्बन ने लोगों की नाक में कर रखा था दम, अब जंगल में छोड़ा गया
बदला, मारधाड़ और एक्शन से भरपूर... 'जिगर' से 'दिलजले' तक, बार-बार देखना चाहेंगे अजय देवगन की 7 दमदार फिल्में