शारजाह. इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. टीम ने सोमवार को टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की. टीम ने श्रीलंका को 26 रन से हराया. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 163 रन बनाए. जोस बटलर (Jos Buttler) ने नाबाद 101 रन बनाए. यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. जवाब में श्रीलंका की टीम 10 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को भी मात दी थी. तीन हार के साथ पूर्व चैंपियन श्रीलंका टीम अंतिम-4 की रेस से बाहर हो गई है. श्रीलंका ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं इंग्लैंड की टीम 2010 में खिताब जीत चुकी है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. चरित असलंका ने 24 रन बनाए. भानुका राजपक्षे 26 और अविष्का फर्नांडो 13 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह से टीम ने 76 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. टीम को अंतिम 5 ओवर में 51 रन बनाने थे. लेग स्पिनर आदिल राशिद ने टीम को 2 बड़ी सफलता दिलाई.
कप्तान शनाका और हसरंगा की बड़ी साझेदारी
कप्तान दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. हसरंगा 34 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 21 गेंद पर 3 चौका और एक छक्का लगाया. टीम को अंतिम 3 ओवर में 34 रन बनाने थे. शनाका 26 रन बनाकर रन आउट हुए. 18वें ओवर में जॉर्डन ने सिर्फ 4 रन दिए और ओवर में 2 विकेट गिरे. टीम 19 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई. माेईन अली और जॉर्डन को भी 2-2 विकेट मिले.
बटलर और मॉर्गन ने की शतकीय साझेदारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 35 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बटलर ने 67 गेंद में नाबाद 101 रन और कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 36 गेंद में 40 रन की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 गेंद में 112 रन जोड़े. बटलर ने 67 गेंद का सामना किया. 6 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी 60 रन उन्होंने बाउंड्री से बनाए.
अंतिम 5 ओवर में इंग्लैंड ने जोड़े 58 रन
इंग्लैंड को स्कोर 15 ओवर के बाद 3 विकेट पर 105 रन था. टीम ने अंतिम 5 ओवर में 58 रन जोड़े. मॉर्गन ने एक चौका और तीन छक्का लगाया. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए. इस साल उनके 34 विकेट हो गए हैं. एक कैलेंडर ईयर में वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Ecb, England vs Sri lanka, Eoin Morgan, ICC, Jos Buttler, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021