हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा था (AFP)
दुबई. टीम इंडिया (Team India) के लिए दुबई से बड़ी और राहत देने वाली खबर आ रही है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले मैच में टीम को पाकिस्तान से हार मिली थी. टीम को अब 31 अक्टूबर को अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से भिड़ना है. यह मैच दोनों टीम के लिए अहम रहने वाला है. पंड्या ने आईपीएल 2021 के दौरान भी गेंदबाजी नहीं की थी. टीम 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.
ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने हार्दिक पंड्या के नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए फुटेज को दिखाया. इस पर पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि यह टीम के लिए बड़ी खबर है. अगर वे 2 ओवर भी गेंदबाजी करते हैं तो टीम इंडिया को फायदा मिलेगा. मालूम हो कि पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी. मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार शुरुआत में महंगे रहे थे. इसके बाद भी उन्हीं से गेंदबाजी करानी पड़ी थी.
संजय बांगड़ ने कहा- अश्विन को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में अधिक बदलाव नहीं होना चाहिए. पंड्या यदि गेंदबाजी के लिए फिट हो जाते हैं तो टीम में एक बदलाव दिखने को मिल सकता है. लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह सीनियर गेंदबाज आर अश्विन को मौका मिल सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ वरुण प्रभावित नहीं कर सके थे.
सुपर-12 के हर ग्रुप से 2 ही टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड दोनों को हराया है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल की मजबूत दावेदार हो जाएगी. ऐसे में दोनों ही टीमें पूरा जाेर लगाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, Hardik Pandya, India vs new zealand, Kane williamson, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india, Virat Kohli
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
PHOTOS: किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, यूं ही नहीं अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!