T20 World Cup 2021: हसन अली के साथ- साथ उनकी पत्नी सामिया आरजू को भी ट्रोल किया जा रहा था (Samiya Hassan Ali/Instagram)
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से बाहर हो गया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उनका विजयी अभियान रोका. लीग मैचों में अजेय रहकर नॉकआउट में पहुंचने वाली बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जाने लगा था, मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से मात देकर पाकिस्तान की उम्मीदों को तोड़ दिया. पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार गेंदबाज हसन अली (Hassan Ali) को ठहराया जा रहा है, जिन्होंने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा और फिर वेड ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी.
हसन अली देखते ही देखते विलन बन गए. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर हसन अली को यूजर्स जमकर ट्रोल करने लगे. इसी बीच खबर आई थी कि हसन अली की भारतीय मूल की पत्नी सामिया आरजू और उनकी बेटी को पाकिस्तान में धमकियां मिल रही है.
सामिया और उनकी बेटी को धमकी मिलने की आई थी खबर
सोशल मीडिया पर सामिया आरजू के नाम से कई ट्वीट वायरल हुए थे, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग उनकी बेटी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं. उन्हें जासूस तक बता दिया गया था. इस वायरल ट्वीट के बाद हसन अली की पत्नी सामने आई और इंस्टाग्राम पर पूरा सच बताया. सामिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है.
हालांकि यह इंस्टाग्राम अकाउंट वैरिफाइड नहीं है, मगर हसन अली ने पत्नी के साथ अपनी कई पोस्ट में इस अकाउंट को टैग किया है. सामिया ने कहा कि उन्हें और उनकी बेटी को कोई धमकी नहीं मिल रही थी. इसके बजाय उन्हें समर्थन मिला.
उनके इस पोस्ट में एक ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी था, जो उनके नाम से चलाया जा रहा फर्जी अकाउंट है. उन्होंने लिखा कि इस फेक अकाउंट से वायरल हो रहे कई ट्वीट दिखें कि मुझे, हसन और हमारी बेटी को पाकिस्तान से धमकी मिल रही है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान पर बिल्कुल भी विश्वास न करें. ऐसे किसी भी अकाउंट को ट्विटर पर फॉलो न करें. मै ट्विटर पर नहीं हूं. मेरे नाम से चल रहे इस तरह के अकाउंट की रिपोर्ट करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Hasan ali, Samiya Hassan Ali, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021