T20 World Cup 2021: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया. ईशान किशन ने शानदार 70 रन बनाए. (AP)
दुबई. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में अच्छी शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 19 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. ईशान किशन 70 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. इसके अलावा केएल राहुल ने भी 51 रन बनाए. टीम दूसरे अभ्यास मैच में 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इससे पहले एक अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने चैंपियन वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी.
189 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) को ईशान किशन और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 82 रन जोड़े. केएल राहुल 24 गेंद पर 51 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद उतरे कप्तान विराट कोहली (11) बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए.
सूर्यकुमार यादव भी नहीं चले
ईशान किशन 46 गेंद पर 70 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. 9 गेंद पर 8 रन बनाकर विलि की गेंद पर आउट हुए. ऋषभ पंत 29 और हार्दिक पंड्या 16 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे. क्रिस जाॅर्डन ने 19वें ओवर में 23 रन दिए.
भारतीय गेंदबाज फेल हुए
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सबसे अधिक 49 रन बनाए. इसके अलावा मोईन अली ने नाबाद 43 रन बनाए. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक भी विकेट नहीं ले सके. उन्होंने 4 ओवर में 54 रन दिए. वहीं लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सबसे अधिक 3 विकेट मिले. बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और एक विकेट लिया. आर अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, India Vs England, Ishan kishan, KL Rahul, Team india, Virat Kohli
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!