T20 World Cup 2021: मैच के बाद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी गर्मजोशी से मिले थे. (Matthew Hayden instagram)
दुबई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत और पाकिस्तान द्वारा दिखाए गए भाईचारे की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने अपने व्यवहार से एक उदाहरण पेश किया है. भारत रविवार को खेले गए सुपर-12 के इस मैच में (T20 World Cup 2021) 10 विकेट से हार गया था. यह पाकिस्तान की आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत पर (India vs Pakistan) पहली जीत है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का विजेता टीम के मोहम्मद रिजवान को गले लगाना मैच की सबसे अच्छी तस्वीरों में एक थी.
पाकिस्तान की टी20 टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम करने वाले मैथ्यू हेडन ने वीडियो संदेश में कहा, ‘जिस चीज ने मुझे प्रदर्शन से अधिक प्रेरित किया, वह शानदार खेल भाईचारा था.’ भारत के पूर्व कप्तान और टीम के मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी को भी खेल खत्म होने के बाद कप्तान बाबर आजम, शोएब मलिक और तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी सहित पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बात करते देखा गया था.
अच्छा उदाहरण पेश किया
मैथ्यू हेडन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इसका अच्छा उदाहरण पेश किया कि हमें इंसान के रूप में एक दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह खेल की भूमिका है. इसलिए महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों से बात करते हुए देखना अच्छा लगा. विराट कोहली और रिजवान ने मैदान पर कड़ी जंग के बाद भाईचारा दिखाया.’
2012-13 से नहीं हो रही है द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. दोनों टीमें बड़े टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ उतरती हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो दाेनों के बीच अब तक सिर्फ 9 मुकाबले ही खेले गए हैं. टीम इंडिया 7-2 से आगे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, BCCI, Cricket news, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Mohammad Rizwan, Pcb, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india, Virat Kohli
PHOTOS: उत्तर कोरिया के मिलिट्री परेड में दिखा परमाणु मिसाइलों का काफिला, यूं ही नहीं किम जोंग अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!
शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...