टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में आज भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच पर सभी की नजर रहेगी. भारत- पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच रविवार को शाम 7.30 बजे मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 के मुकाबलों के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच दुबई में खेला गया. इन दोनों ही मुकाबलों में 2 बातें समान रही कि जिस टीम ने लक्ष्य का पीछा किया, उसने जीत दर्ज की और दूसरा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स. इन दोनों मुकाबलों में जिन खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच चुना गया, वे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में खेले. इंग्लैंड के हाथों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के सुपर-12 चरण के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से करारी हार झेलनी पड़ी. वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने मैच के बाद कहा कि इस परिणाम के बावजूद उनकी टीम में किसी तरह की घबराहट नहीं है.