T20 World Cup 2021: कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए. (PTI)
अबुधाबी. कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. टूर्नामेंट के एक मुकाबले में (Bangladesh vs South Africa) तेज गेंदबाज रबाडा ने 5 गेंद में 3 विकेट लेकर बांग्लादेश को सस्ते में समेट दिया. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम को यह मैच जीतना जरूरी है. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 84 रन बना सकी. यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में उसका पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम ने 2014 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 108 रन बनाए थे.
कागिसो रबाडा ने पारी के चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर मोहम्मद नईम (9) को आउट किया. अगली गेंद पर उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज सौम्य सरकार (0) को एलबीडब्ल्यू करके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया. अब रबाडा हैट्रिक के नजदीक थे. लेकिन वे अगले ओवर की पहली 2 गेंद पर विकेट नहीं ले सके. तीसरी गेंद पर उन्होंने सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (0) को आउट कर विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
टूर्नामेंट में ले चुके हैं 5 विकेट
कागिसो रबाडा टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 21 की औसत से 5 विकेट ले चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का बेस्ट प्रदर्शन है. साउथ अफ्रीका की टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. रबाडा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वे 39 मैच में 46 विकेट ले चुके हैं. ओवरऑल टी20 करियर के 134 मैच में वे 177 विकेट झटक चुके हैं.
टीम अभी दूसरे नंबर पर है
साउथ अफ्रीका की टीम सुपर-12 के ग्रुप-1 में अभी दूसरे नंबर पर है. उसने 3 में से 2 मैच जीते हैं और उसके 4 अंक हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम को तीसरी जीत मिल सकती है. इंग्लैंड की टीम 8 अंक के टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया के भी 3 मैच में 4 अंक हैं. लेकिन रन औसत में साउथ अफ्रीका की टीम आगे है. श्रीलंका और बांग्लादेश को 3-3 मैच हार मिली है. ऐसे में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ है. वेस्टइंडीज 3 में से सिर्फ एक मैच जीत सकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh vs South Africa, Cricket news, Kagiso rabada, South Africa Cricket, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021
रातोंरात छोड़ना पड़ा घर, लगा सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, जब एक्ट्रेस पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, नहीं मिला सहारा!
Shweta Tiwari: 42 की उम्र में भी कम नहीं हुआ श्वेता तिवारी का ग्लो, बोल्ड लुक को देख फिदा हुए लाखों फैंस
PHOTOS: चीन ने बनाए 'सुपर काउ' के 3 क्लोन, देती हैं 100 टन दूध, पैदा करेगा 1000 ऐसी और गायें