लियाम लिविंगस्टोन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं (AFP)
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के पहले वार्म अप मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के रूप में इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल दुबई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वार्म अप मैच में वो चोटिल हो गए हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के ओपनिंग मैच में उनके खेलने पर आशंका जताई जाने लगी है.
दरअसल वार्म अप मैच में ईशान किशन ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर शॉट लगाया. जिस पर डीप मिडविकेट पर लिविंगस्टोन से उनका कैच छूट गया, मगर इस कारण उनकी उंगली में चोट लग गई. जिसके बाद वह दर्द में नजर आए थे. उनकी उंगली में सूजन साफ नजर आ रही थी. दर्द की वजह से उन्हें फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उनकी जगह सैम बिलिंग्स को मैदान पर आना पड़ा था.
सूजन कम होने के बाद चोट पर नजर रखेगा मैनेजमेंट
हालांकि भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में भारत ने इशान किशन के 70 रन और केएल राहुल के ताबड़तोड़ अर्धशतक के दम पर 6 गेंद पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
टी20 वर्ल्ड कप में कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग? विराट कोहली ने दिया जवाब
T20 World Cup: टीम इंडिया अपने सबसे अच्छे ओपनर को नहीं देगी मौका! पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले
लिविंगस्टोन की चोट के बारे में अपडेट देते हुए इंग्लैंड के प्रवक्ता ने कहा कि एक बार सूजन कम हो जाए, इसके बाद अगले 24 घंटे में चोट का आकलन किया जाएगा और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वार्म अप मैच में भी उनके हिस्सा लेने की संभावना काफी कम है. लिविंगस्टोन ने भारत के खिलाफ वार्म अप मैच में 20 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा 2 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट भी लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Ishan kishan, Liam Livingstone, T20 World Cup 2020, T20 World Cup 2021