नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में अपने अभियान का आगाज जीत से किया. आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम ने शनिवार को सुपर-12 के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से मात दी. अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बना सकी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जंपा ने दो-दो जबकि पैट कमिंस व ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडन मार्करम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.