होम /न्यूज /खेल /

T20 World Cup 2021, AUS vs SA: करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से जीता ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाजों ने बचाई कंगारूओं की लाज

T20 World Cup 2021, AUS vs SA: करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से जीता ऑस्ट्रेलिया, गेंदबाजों ने बचाई कंगारूओं की लाज

Cricket T20 World Cup 2021 Live Updates: ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 का पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

  • News18Hindi
  • | October 23, 2021, 23:06 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO
    19:00 (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप सुपर-12 का पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया.

    18:57 (IST)

    AUS vs SA Live Score:  आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 गेंद में आठ रन चाहिए.

    18:53 (IST)
    AUS vs SA Live Score: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांध कर रखा है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 गेंदों में 15 रन चाहिए.

    18:39 (IST)
    15.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका लगा. तबरेज शम्सी ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया. मैक्सवेल 21 गेंदों में 1 चौके के साथ 18 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. नए बल्लेबाज मैथ्यू वेड आए हैं.

    18:33 (IST)

    15 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन है. मैक्सवेल 19 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    18:32 (IST)
    14.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा. एनरिक नॉर्किया की गेंद पर ऐडन मार्कराम ने स्टीव स्मिथ का कैच लपका. स्मिथ 34 गेंदों में 3 चौकों के साथ 35 रन की पारी खेलकर आउट हुए. नए बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस आए हैं.

    18:27 (IST)

    ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन है. स्टीव स्मिथ 30 और ग्लेन मैक्सवेल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    18:20 (IST)

    12 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन है. स्टीव स्मिथ 24 और ग्लेन मैक्सवेल 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में अपने अभियान का आगाज जीत से किया. आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम ने शनिवार को सुपर-12 के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से मात दी. अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बना सकी जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से  एडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जंपा ने दो-दो जबकि पैट कमिंस व ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला.

    ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड

    साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडन मार्करम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.