पाकिस्तान ने 10 विकेट से दर्ज की जीत, 13 गेंद रहते हासिल किया लक्ष्य
पाकिस्तान को जीत के लिए 24 गेंदों पर 24 रन की जरूरत
ओपनर रिजवान ने बुमराह की गेंद पर जड़ा चौका, 41 गेंदों पर अर्धशतक पूरा
बाबर आजम ने 40 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक, चक्रवर्ती की गेंद पर जड़ा छक्का
पाकिस्तान ने 12 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 85 रन बनाए
पाकिस्तान ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 71 रन बनाए
पाकिस्तान के 50 रन 7.4 ओवर में पूरे , बाबर और रिजवान जमे
पाकिस्तान को अंतिम 3 ओवरों में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. भुवनेश्वर कुमार के पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर रिजवान ने फुल टॉस पर छक्का जड़ा. अगली दोनों गेंदों पर चौके जड़े और जीत सुनिश्चित कर दी. चौथी गेंद पर सिंगल लिया और बाबर आजम ने 5वीं गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे करते ही जीत हासिल कर ली. पाकिस्तानी खेमे में जश्न का माहौल
India lost Super 12 Match against Pakistan in T20 World Cup 2021 : भारतीय टीम को पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के सुपर-12 चरण के अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. रविवार को इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में कप्तान विराट कोहली की सही समय पर फॉर्म में वापसी पर खेली गई अर्धशतकीय पारी से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद 7 विकेट पर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. इसके बाद पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोकर लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रन की पारी खेली. बाबर ने 52 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि रिजवान ने 55 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाए. भारत का कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल करने मे कामयाबी हासिल नहीं कर सका. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए सुपर-12 चरण का पहला ही मैच था.
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोहली ने पहले ओवर में क्रीज पर कदम रख दिया था. उन्होंने 19वें ओवर में आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 57 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है. शाहीन शाह अफरीदी (31 रन देकर तीन) की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत एक समय तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. कोहली ने ऋषभ पंत (30 गेंदों पर 39 रन, दो चौके, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट के लिये 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की. पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत को शुरुआती 2 झटके जल्दी ही लग गए और रोहित शर्मा (0) के बाद केएल राहुल (3) को शाहीन अफरीदी ने पैवेलियन भेज दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (11) को हसन अली ने रिजवान के हाथों कैच करा दिया.
India Playing XI : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह
Pakistan Playing XI : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी