SA vs WI live Match coverage of T20 World Cup 2021: एडेन मार्करम के ताबड़तोड़ पचासे और रासी वैन डर डुसेन व रीजा हेंड्रिक्स की शानदार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शिकस्त दी. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा जिसे अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार मिली है.
दुबई. WI vs SA LIVE SCORE TODAY, T20 World Cup 2021 Match 18 Latest CRICKET UPDATES: एडेन मार्करम के ताबड़तोड़ पचासे और रासी वैन डर डुसेन व रीजा हेंड्रिक्स की शानदार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शिकस्त दी. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा जिसे अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार मिली है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. कैरेबियन टीम की ओर से एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान कायरन पोलार्ड ने 26 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रिटोरियस सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस खिलाड़ी ने दो ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके. केशव महाराज को दो जबकि कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया को एक-एक विकेट मिला.
इस मैच में अफ्रीका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक नहीं खेल रहे हैं. कप्तान बावुमा ने कहा कि डि कॉक निजी कारणों से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. पिछले मैच की बात करें तो इंग्लैंड के सामने कैरेबियाई टीम महज 55 रन पर ही सिमट गई थी और उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही जानी जाती है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11: लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), आंद्र रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, हेडन वाल्श जूनियर और रवि रामपॉल.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाड़ा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में SA vs WI के बीच मैच किस समय शुरू होगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप में SA vs WI के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में SA vs WI के बीच मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में SA vs WI के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/t20-world-cup/ को फॉलो कर सकते हैं.