नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मंगलवार को बांग्लादेश के सामने साउथ अफ्रीका और नामीबिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. दोनों ही मुकाबले अबु धाबी में खेले जाएंगे. पाकिस्तान की टीम ग्रुप 2 में टॉप पर है और नामीबिया पर आज मिली जीत से सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. वहीं ग्रुप 1 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कोशिश सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बचाए रखने की होगी. वहीं सोमवार को खेले गए मुकाबले की बात करें तो ग्रुप 1 में इंग्लैंड का विजयी सफर जारी है.
इंग्लैंड ने श्रीलंका को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हराया. जोस बटलर (Jos Buttler) ने नाबाद 101 रन बनाए. यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. 3 हार के साथ पूर्व चैंपियन श्रीलंका टीम अंतिम-4 की रेस से बाहर हो गई है. श्रीलंका ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं इंग्लैंड की टीम 2010 में खिताब जीत चुकी है.