IND vs PAK, T20 World Cup 2021: मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. (AP)
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत की हार के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान से (IND vs PAK) 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली. इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने शमी के प्रदर्शन को धर्म से जोड़ दिया. हालांकि सचिन तेंदुलकर से लेकर सभी बड़े खिलाड़ियों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. ट्रोलर्स शमी के उस प्रदर्शन को भूल गए, जब उनकी 14 महीने की बेटी आईसीयू में थी. लेकिन वे देश को जीत दिलाने के लिए मैदान पर थे.
यह घटना 5 साल पुरानी है. अक्टूबर 2016 में कोलकाता में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान उनकी बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. बुखार के बाद बेटी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस कारण उसे आईसीयू में रखा गया था. लेकिन शमी ने इसके बाद भी पूरा मैच खेला था. उन्होंने मैच में 6 विकेट लिए थे और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. टीम यह मैच जीतकर टेस्ट की नंबर-1 टीम भी बनी थी.
टीम इंडिया को पहली बार हार मिली
टीम इंडिया को रविवार को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान से (India vs Pakistan) हार मिली. इससे पहले खेले गए सभी 12 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली थी. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे. विराट काेहली के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका था. पाकिस्तान ने लक्ष्य को 17.5 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया था. मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए दिए थे. मैच हारने के बाद से शमी ट्रोल किए जाने लगे थे.
टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में 31 अक्टूबर रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. सेमीफाइनल की उम्मीद को बनाए रखने के लिए उसे यह मैच जीतना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Mohammed Shami, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021