टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना तय! जानिए किन 15 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है? (AFP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. गुरुवार से टीम इंडिया ओवल में चौथा टेस्ट मैच खेलेगी. बड़ी खबर ये है कि इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 सितंबर को भारतीय टी20 वर्ल्ड कप टीम (T20 World Cup 2021) का ऐलान होने वाला है. इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी ये बेहद ही दिलचस्प सवाल है क्योंकि टीम इंडिया के पास टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन उसे टीम में 15 ही खिलाड़ियों को चुनना है और वो खबरों की मानें तो वो 3 खिलाड़ियों को अपने साथ रिजर्व रखेगी.
टी20 वर्ल्ड कप टीम में होंगे 5 बल्लेबाज– टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को जगह दे सकती है. विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिल सकती है.
जडेजा-पंड्या ऑलराउंडर होंगे
टी20 वर्ल्ड कप टीम में रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या 2 ऑलराउंडर होंगे. पंड्या चोट की वजह से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते लेकिन भारतीय टीम उन्हें टीम में मौका दे सकती है.
तेज गेंदबाजों की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कम टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार को जगह मिल सकती है. मोहम्मद सिराज को भी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका मिल सकता है. स्पिनरों में युजवेंद्र चहल का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक स्पिनर को ही मौका मिल सकता है.
खबरों की मानें तो भारतीय टीम 3 रिजर्व खिलाड़ियों के साथ यूएई जाएगी. इनमें पृथ्वी शॉ, इशान किशन और एक अन्य गेंदबाज शामिल है.
ICC T20 world cup 2021 schedule: भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, जानिए पूरा कार्यक्रम
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर. वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर/वॉशिंगटन सुंदर/अश्विन.
भारतीय टीम 24 अक्टूबर को अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलेगी. इसमें उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी. दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 3 नवंबर को अफगानिस्तान से होगा. टीम इंडिया 5 नवंबर को सुपर 12 में क्वालिफाई करने वाली टीम (बी-1) से भिड़ेगी.
.
Tags: Cricket news, ICC T20 World Cup 2021, India National Cricket Team, T20 World Cup 2021