न्यूजीलैंड ने भारत में पहला टेस्ट 1955 में खेला था. यानी उसे 66 साल से यहां टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है. मौजदा सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में कोई भी टीम इसे हल्क में नहीं लेगी. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. (AFP)
शारजाह. न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2021) में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. टीम पाकिस्तान के खिलाफ (New Zealand vs Pakistan) मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 134 रन ही बना सकी है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 151 रन बनाए थे. ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम यह मैच जीत लेती है, तो टीम इंडिया का रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर रहेगा. पाकिस्तान ने पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी. ग्रुप से 2 ही टीम को सेमीफाइनल में जाना है. ऐसे में न्यूजीलैंड की हार से टीम इंडिया फायदे में रहेगी. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने हालांकि अच्छी शुरुआत की थी. टीम ने 5.1 ओवर में बिना विकेट के 36 रन बना लिए थे. हारिस रऊफ ने मार्टिल गप्टिल (17) को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई. डेर्ली मिचेल ने 27 रन बनाए. टीम का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 90 रन था. लेकिन अंतिम ओवरो में टीम के बल्लेबाज तेज रन नहीं बना सके.
विलियमसन के रन आउट ने खेल बदला
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 14वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गए. यहीं से खेल पूरी तरह से पाकिस्तान की ओर मुड़ गया. हसन अली ने अपनी ही गेंदबाजी पर विलियमसन को रन आउट किया. विलियमसन ने 25 रन बनाए. टीम अंतिम 7 ओवर में सिर्फ 44 रन बना सकी. रऊफ के अलावा शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज को एक-एक विकेट मिला.
सुपर-12 में 12 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से 2 ही टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. ऐसे में हर ग्रुप में रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी. पाकिस्तान की टीम अगर यह मैच जीत लेती है तो वह रेस में काफी आगे हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Cricket news, Kane williamson, New Zealand cricket, New Zealand vs Pakistan, Pcb, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021