होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: टीम इंडिया ने 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज को 4 साल बाद दिया मौका, ये है बड़ी वजह

T20 World Cup: टीम इंडिया ने 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज को 4 साल बाद दिया मौका, ये है बड़ी वजह

T20 World Cup 2021: भारत को शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है . (AP)

T20 World Cup 2021: भारत को शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है . (AP)

T20 World Cup 2021: आर अश्विन (R Ashwin) टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार मैच खेल रहे हैं. उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ (Indi ...अधिक पढ़ें

    अबुधाबी. टीम इंडिया (Team India) आज टी20 वर्ल्ड कप का अपना सबसे बड़ा मैच खेल रही है. टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) अपने तीसरे मुकाबले में टीम अफगानिस्तान के खिलाफ (India vs Afghanistan) पहले बल्लेबाजी कर रही है. मैच में ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को भी मौका दिया गया है. आर अश्विन ने अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2017 में खेला था. यानी उन्हें 4 साल बाद मौका मिला है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट ले चुके हैं. उन्हें वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जगह टीम में शामिल किया गया है. स्पिन पिच पर अश्विन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस कारण वे मैच में उतरे हैं.

    टीम इंडिया ने इससे पहले खेले दोनों मुकाबले गंवाए हैं. पाकिस्तान ने उसे 10 विकेट से जबकि न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी थी. टीम यदि यह मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. टीम लगातार तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. पिछले मैच में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 110 रन बना सकी थी. आर अश्विन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वे 46 मैच में 52 विकेट ले चुके हैं. औसत 23 का और इकोनॉमी 6.97 की है. 8 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

    टेस्ट में 400 से अधिक विकेट झटके

    34 साल के आर अश्विन का रिकॉर्ड टेस्ट में शानदार है. वे 79 मैच में 25 की औसत से 413 विकेट ले चुके हैं. 30 बार 5 और 7 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. 59 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इसके अलावा वे 111 वनडे में 150 विकेट ले चुके हैं. 25 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. अश्विन ओवरऑल टी20 के 260 मैच में 255 विकेट ले चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 615 विकेट हैं.

    यह भी पढ़ें: IND vs AFG: टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में किए 2 बड़े बदलाव, अफगानिस्तान के खिलाफ टीम पहले बल्लेबाजी करेगी

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी पॉजिटिव, बायो बबल पर उठे सवाल, टीम के मैच खेलने पर बड़ा खतरा

    65 टी20 के बाद खेलने का मौका

    आर अश्विन 65 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद टीम इंडिया की ओर से खेल रहे हैं. दो मैच के बीच यह किसी भारतीय खिलाड़ी का दूसरा सबसे बड़ा मैचों का अंतर है. संजू सैमसन को सबसे अधिक 73 जबकि उमेश यादव को भी 65 मैच के बाद टी20 खेलने का मौका मिला था. इस दौरान टीम इंडिया ने 41 मैच जीते, जबकि 20 में टीम को हार मिली. 2 मुकाबले टाई रहे.

    Tags: BCCI, Cricket news, India vs Afghanistan, R ashwin, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india, Varun Chakravarthy, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें