T20 World Cup 2021: मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में अबतक 6 विकेट चटकाए हैं. (AP)
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami भारतीय टीम के पाकिस्तान से हारने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के इस मैच में भारत के ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. लेकिन सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ दिया. शमी ने तो इन ट्रोलर्स की हरकतों का जवाब नहीं दिया. लेकिन क्रिकेट जगत ने इसकी एकसुर में निंदा की. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने स्ट्रेट ड्राइव की शैली में सीधा जवाब दिया कि वे शमी के साथ खड़े हैं. उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते.
भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसा पहली बार हुआ, जब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (IND vs PAK) ने शिकस्त दी है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 152 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मोहम्मद शमी (Mohammed Sham) भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए और विकेट भी नहीं ले सके. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.
सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हर उस व्यक्ति को सपोर्ट करते हैं, जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है. मोहम्मद शमी प्रतिबद्ध खिलाड़ी हैं और विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. उनका एक दिन खराब गया और खेल की दुनिया में किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है. मैं इतना कह सकता हूं कि मैं पूरी तरह शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं.’
क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा, ‘जो लोग मोहम्मद शमी के बारे में घटिया बातें कर रहे हैं, उनसे मेरी एक ही विनती है. आप क्रिकेट ना देखें. और आपकी कमी महसूस भी नहीं होगी.’
.
Tags: IND vs PAK, India Vs Pakistan, Mohammed Shami, Sachin tendulkar, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india
Success Story : मॉडल से कम नहीं हैं यह IRS अधिकारी, सप्ताह में 2 दिन पढ़कर क्रैक किया UPSC, लाया 11वीं रैंक
ब्लड शुगर का काम तमाम कर देता है यह सुनहरा मसाला, हर किचन में ही रहता है मौजूद, ये है सेवन का तरीका
साउथ की इन 6 एक्ट्रेसेज के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, काजल अग्रवाल से आगे हैं समांथा, कौन है पहले नंबर पर?