भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में लीग चरण के दौरान मुकाबला खेला गया था. (AP)
शारजाह. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के एक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. पाकिस्तान के खिलाफ (New Zealand vs Pakistan) मैच में टीम 8 विकेट पर सिर्फ 134 रन ही बना सकी. टीम के जब विकेट गिर रहे थे, तब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने तंज कसते हुए कहा कि न्यूजीलैंड टीम को मैदान पर सुरक्षा की जरूरत है. मालूम हो कि न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से पिछले महीने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. इससे पाकिस्तान के कई दिग्गज खफा हुए थे.
शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड को मैदान पर सुरक्षा देने की जरूरत है.’ इसके बाद शोएब अख्तर ने एक वीडियो भी पोस्ट किया और टीम के प्रदर्शन को सराहा भी. मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. अख्तर ने कहा कि बहुत आला रऊफ. टीम को एक और अच्छे लक्ष्य का पीछा करने की जरूरत.
Bahut aala Haris Rauf. Zabardast.
Pakistan, keep going!
Another calm chase needed. pic.twitter.com/G0RkreiZb9— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 26, 2021
कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. सलामी बल्लेबाज डेर्ली मिचेल और डेवॉन कॉनवे 27-27 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. कप्तान केन विलियमसन ने 25 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की टीम अंतिम सात ओवर में 44 रन ही जोड़ सकी. मार्टिन गप्टिल (17) और पहली बार किसी भी प्रारूप में पारी का आगाज कर रहे मिचेल (27) ने न्यूजीलैंड को सतर्क शुरुआत दिलाई. लेकिन बाद में टीम लड़खड़ा गई.
बाबर आजम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं. टीम 2009 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Cricket news, Kane williamson, New Zealand cricket, New Zealand vs Pakistan, Pcb, Shoaib Akhtar, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021