होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में प्लेइंग-11 में करेंगे बदलाव! 7वें गेंदबाज को मिलेगा मौका

T20 World Cup: विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में प्लेइंग-11 में करेंगे बदलाव! 7वें गेंदबाज को मिलेगा मौका

T20 World Cup 2021 IND vs NAM: भारत और नामीबिया के बीच विश्व कप का आज आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. यह बतौर कप्तान कप्तान विराट कोहली का आखिरी टी20 मैच होगा. जानिए इस मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. (AP)

T20 World Cup 2021 IND vs NAM: भारत और नामीबिया के बीच विश्व कप का आज आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. यह बतौर कप्तान कप्तान विराट कोहली का आखिरी टी20 मैच होगा. जानिए इस मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. (AP)

T20 World Cup 2021: विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बचे तीनों मुकाबले करो या मरो वाले हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप क ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय फैंस के निशाने पर हैं. टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) पहले मैच में उसे पाकिस्तान से 10 विकेट से जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार मिली थी. टीम तीसरे मैच में आज अफगानिस्तान से (India vs Afghanistan) भिड़ेगी. टीम इस मैच में भी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है. पहले मैच के बाद दूसरे मैच में 2 दो बदलाव किए गए थे. हालांकि टीम का अब सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद कठिन दिख रहा है.

    मैच के एक दिन पहले मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान कोच रवि शास्त्री सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ लंबी बातचीत करते दिखे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है. पीठ दर्द के कारण वे न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे. उनकी जगह उतरे ईशान किशन (Ishan Kishan) फेल रहे थे और सिर्फ 4 रन बना सके थे. सूर्यकुमार यादव ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 11 रन बनाए थे.

    रोहित गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं

    टीम इंडिया के बल्लेबाज पहले 2 मैच में तो फेल रहे ही हैं. गेंदबाज भी अब तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं. 2 मैच में हमारे गेंदबाज सिर्फ 2 विकेट ले सके हैं. दोनों विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) को मिले हैं. पिछले मैच में हार्दिक पंड्या को छठे गेंदबाज के तौर पर आजमाया गया था. उन्होंने 2 ओवर में 17 रन दिए थे. मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गेंदबाजी करते देखे गए. वे आईपीएल में बतौर ऑफ स्पिनर हैट्रिक ले चुके हैं. ऐसे में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ 7वें गेंदबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है.

    अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर

    अफगानिस्तान की टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में अभी 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. टीम ने नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला जीता है, जबकि उसे पाकिस्तान से नजदीकी मुकाबले में हार मिली थी. टीम को भारत और न्यूजीलैंड से अहम मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया अगर यह मैच हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 2 मुकाबले हुए हैं. दोनों में टीम इंडिया को जीत मिली है. 2010 में टीम 7 विकेट से जबकि 2012 में 23 रन से जीती थी.

    Tags: BCCI, Cricket news, India vs Afghanistan, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें