IND vs NZ T20: रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में हिट रही. दोनों ने रांची टी20 में पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े थे. (AP)
दुबई. टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार वापसी की है. टूर्नामेंट के एक मुकाबले में टीम ने (India vs Scotland) स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया. टीम की यह टूर्नामेंट की (T20 World Cup 2021) दूसरी जीत है. टीम का रनरेट ग्रुप में सबसे अच्छा है. यानी इस मामले में टीम टाॅप पर है. ओवरऑल टीम 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. स्कॉटलैंड की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 85 रन बना सकी थी. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 6.3 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया. टीम अंतिम मुकाबले में 8 नवंबर को नामीबिया से भिड़ेगी.
ग्रुप-2 की बात की जाए तो 7 नवंबर को अफगानिस्तान की टीम यदि न्यूजीलैंड को हरा देती है ताे टीम इंडिया के सेमीफाइनल की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी, क्योंकि उसका रनरेट ग्रुप में सबसे अच्छा है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. टीम को इंडिया तब सिर्फ नामीबिया को हराना होगा. यूएई के रिकॉर्ड की बात करें तो अफगानिस्तान का जीत प्रतिशत न्यूजीलैंड के मुकाबले अच्छा है. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम उलटफेर कर सकती है.
14 साल से है खिताब का इंतजार
टीम इंडिया 14 साल से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम कमाल करना चाहेगी. हालांकि पहले 2 मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम की उम्मीदों को झटका लगा है. ग्रुप से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. दूसरे स्थान के लिए भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत को नामीबिया ने दिया खुशी का मौका, सेमीफाइनल की राह और हुई आसान
राहुल और रोहित का शानदार प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 70 रन जोड़े. केएल राहुल ने 18 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. रोहित 16 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने 19 गेंद पर नाबाद 50 बनाए. 6 चौके और 3 छक्का लगाया. विराट कोहली 2 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
.
Tags: BCCI, Cricket news, India vs new zealand, India vs scotland, KL Rahul, Rohit sharma, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india, Virat Kohli
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत