T20 World Cup 2021: टीम इंडिया ने यूएई में अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला नहीं खेला है. (AFP)
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के मुकाबले यूएई और ओमान में होने हैं. सुपर-12 के सभी मुकाबले यूएई में होने हैं. टीम इंडिया (Team India) पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (India vs Pakistan) से भिड़ेगी. लेकिन यूएई की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला नहीं खेला है. इसका असर वर्ल्ड कप में दिख सकता है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले यहां खेले जा रहे हैं. इससे पहले भी टी20 लीग के मुकाबले यूएई में हो चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के ग्रुप की अन्य 3 टीमों की बात की जाए तो पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान यहां टी20 इंटरनेशनल के मैच खेल चुकी हैं.
टीम इंडिया के ग्रुप में शामिल टीमों की बात की जाए तो पाकिस्तान ने सबसे अधिक 36 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले यूएई में खेले हैं. टीम को 21 में जीत मिली, जबकि 13 में हार. वहीं अफगानिस्तान ने 33 टी20 के मुकाबले खेले हैं. 26 जीते हैं, जबकि 7 हारे हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने यूएई में 7 में से एक टी20 का मुकाबला जीता है, 6 में हार मिली है. 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला जा रहा था. तब पाकिस्तान की टीम घरेलू मुकाबले यूएई में ही खेल रही थी.
15 में से 6 खिलाड़ियाें ने खेले हैं वनडे के मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल 15 में से 6 खिलाड़ियाें ने यूएई में वनडे के मुकाबले खेले हैं. इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या शामिल हैं. यानी कप्तान विराट कोहली ने भी अब तक यूएई में इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. रोहित ने यहां एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा केएल राहुल ने एक मैच में एक अर्धशतक लगाया है.
घर के बाहर सबसे अधिक मैच पाकिस्तान ने जीते
पिछले 4 साल यानी 1 जनवरी 2017 से घर के बाहर टी20 मैच के रिकॉर्ड को देखें तो यहां भी पाकिस्तान की टीम भारत से आगे है. पाकिस्तान ने इस दौरान 38 टी20 के मुकाबले खेले. 19 जीते, 14 में हार मिली. वहीं टीम इंडिया ने इस दौरान घर के बाहर 30 टी20 के मैच खेले. 17 में जीत हासिल की, 10 में हार मिली. हालांकि औसत जीत के मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान से आगे है. वहीं न्यूजीलैंड ने इस दौरान घर के बाहर 12 टी20 के मुकाबले खेले. 5 जीते, 7 में हार मिली.
सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी टीम से बाहर
1 जनवरी 2017 से घर के बाहर टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर हैं. उन्होंने इस दौरान 27 पारियों में 45 की औसत से 1128 रन बनाए हैं. 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 131 का रहा. इस दौरान अन्य कोई बल्लेबाज एक हजार रन के आंकड़े को नहीं छू सका है. भारत की ओर से इस दौरान शिखर धवन ने 22 पारियों में 32 की औसत से सबसे अधिक 708 रन बनाए. 5 अर्धशतक जड़ा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144 का रहा. लेकिन वे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हैं. वहीं कोहली ने 19 पारियों में 37 की औसत से 630 रन बनाए. 4 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 135 का रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, Pakistan, Team india, Virat Kohli
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
PHOTOS: किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, यूं ही नहीं अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!