T20 World Cup 2021: फखर जमां (Fakhar Zaman) ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाए. (Fakhar Zaman Instagram)
लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में 3 बड़े बदलाव किए हैं. टूर्नामेंट के लिए (T20 World Cup 2021) फखर जमां (Fakhar Zaman) को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई है. वे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी हैं. वे पहले रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे. इसके अलावा पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) और हैदर अली (Haider Ali) को भी टीम में जगह दे दी गई है. वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पाकिस्तान को पहले मैच में 24 अक्टूबर को टीम इंडिया से भिड़ना है.
सरफराज अहमद को आजम खान जबकि हैदर अली को मोहम्मद हसनैन की जगह शामिल किया गया है. वहीं फखर जमां को खुशदिल शाह की जगह मौका मिला है. खुशदिल शाह अब रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ रहेंगे. जबकि आजम और हसैनन बतौर रिजर्व भी शामिल नहीं किए गए हैं. सोहैब मसूद नेशनल टी20 कप के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन मेडिकल सलाह के बाद उनकी जगह टीम में बरकरार रखी गई है. हालांकि फिर भी सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे. उन्हाेंने पिछले दिनों टी20 में 11 हजार रन पूरे किए हैं. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी टीम में बदलाव के पक्ष में थे.
एक दिन पहले लगाया अर्धशतक, फिर भी टीम से बाहर
बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी20 कप के एक मुकाबले के दाैरान गुरुवार को अर्धशतक लगाया था. उन्होंने नाबाद 51 रन की पारी खेली थी. इसके बाद भी वे वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिए गए हैं. वे 8 मैच में 173 रन बना चुके हैं. वहीं फखर जमां 4 मैच में सिर्फ 88 रन बना पाए हैं. इसके बाद वे वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लिए गए हैं. सरफराज अहमद ने एक अर्धशतक के सहारे 185 जबकि हैदर अली ने 3 अर्धशतक सबसे अधिक 315 रन बनाए हैं. वहीं आजम खान 8 मैच में सिर्फ 123 रन बना सके. अर्धशतक नहीं लगा सके थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, सोहैब मसूद, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), हैदर अली, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हैरिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम.
रिजर्व खिलाड़ी: उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी, खुशदिल शाह
.
Tags: Babar Azam, Cricket news, Fakhar zaman, Haider Ali, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, Pcb, Sarfaraz Ahmed
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही