T20 World Cup:स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के गेंदबाजी एक्शन की नकल भी की (AP)
दुबई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अभ्यास मैच में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के छठे बॉलिंग ऑप्शन और हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने गेंदबाजी की. इससे साफ है कि वे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित टी20 में हैट्रिक भी ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाए हैं.
टॉस के बाद रोहित शर्मा ने हंसते हुए कहा, ‘मैं, कोहली, सूर्या जरूरत पड़ने पर छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में काम करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमारे पास 5 क्वालिटी वाले गेंदबाज भी हैं, लेकिन देखते हैं.’ उन्होंने हार्दिक पंड्या पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गेंदबाजी शुरू करने में कुछ समय लगेगा. उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट की शुरुआत तक तैयार हो जाना चाहिए. वह गंभीर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. इसलिए उन्हें धीमी गति से खेलने की जरूरत है.’
After watching Kohli’s Bowling
Its a Wow Feeling😍😍.#ViratKohli #INDvsAUS pic.twitter.com/e5pG6dmpeg— Aniket Kumar (@AniketK44558812) October 20, 2021
कोहली वनडे और टी20 में ले चुके हैं विकेट
विराट कोहली (Virat Kohli) इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी कर चुके हैं. वे बतौर मध्यम गति के गेंदबाज के तौर पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 4-4 विकेट ले चुके हैं. ओवरऑल टी20 की बात की जाए तो वे 8 विकेट झटक चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 और लिस्ट ए क्रिकेट में भी 4 विकेट झटक चुके हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 ओवर में 12 रन दिए. वहीं सूर्यकुमार यादव फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 विकेट ले चुके हैं. ओवरऑल टी20 में 6 विकेट ले चुके हैं.
रोहित ले चुके हैं हैट्रिक
रोहित शर्मा की बात करें तो वे आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं. उन्होंने 2009 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी. ऑफ स्पिनर रोहित शर्मा टेस्ट में 2, वनडे में 8 और टी20 इंटरनेशनल में एक विकेट ले चुके हैं. ओवरऑल टी20 में रोहित के नाम 29 विकेट हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24 और लिस्ट ए क्रिकेट में 30 विकेट ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Hardik Pandya, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, India vs Australia, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india, Virat Kohli
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!