T20 World Cup 2021: विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. (AP)
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार वापसी की है. टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) पहले 2 मैच में टीम को हार मिली थी. लेकिन अंतिम 2 मुकाबलों में टीम ने जीत के साथ वापसी की है. फिर भी कोहली के टी20 के प्रदर्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. शायद ऐसा कहने वालों ने या तो उनके रिकॉर्ड नहीं देखे या उन्हें कोहली की बल्लेबाजी पसंद नहीं हैं. वे अपनी भड़ास उन पर निकाल रहे हैं. कोहली पहले इस बात की भी घोषणा कर चुके हैं कि वे वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. आइए हम बताते हैं कि टी20 में उनके रिकॉर्ड के आस-पास कोई नहीं है और वे बैटिंग के हर पैमाने पर बेस्ट भी हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलााफ जब सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे तब विराट कोहली ने 57 रन बनाकर टीम को संभाला. इस कारण टीम 150 रन का आंकड़ा छू सकी. भले ही टीम मैच हार गई थी, लेकिन वे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कोई बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा सका था. तीसरे मैच में उन्होंने टीम को ऊपर रखा. ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को अपने से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा.
नाबाद 94 रन बनाकर दिलाई थी यादगार जीत
विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो नाबाद 94 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी है. वेस्टइंडीज ने दिसंबर 2019 में हैदराबाद में खेले गए मैच में 5 विकेट पर 207 रन का बड़ा स्कोर बना दिया था. तब कोहली ने 50 गेंद पर नाबाद 94 रन बनाकर टीम को यादगार जीत दिलाई थी. उनका स्ट्राइक रेट 188 का रहा था. उनके टी20 इंटरनेशनल की 10 सबसे बड़ी पारियों की बात करें तो वे 7 में नाबाद रहे हैं. इतना ही नहीं टीम ने इन 10 में से 6 मुकाबलों में जीत भी दर्ज की. यानी 60 फीसदी में जीत हासिल की.
67 फीसदी रन में टीम को जीत मिली
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यानी दुनिया में नंबर-1. उन्होंने 87 पारियों में 52 की औसत से 3227 रन बनाए हैं. 29 अर्धशतक लगाया है. इसमें से 2153 रन उन्होंने तब बनाए हैं, जब टीम को जीत मिली है. यानी 67 फीसदी रन. इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक लगाए. इस दौरान उनका औसत 65 का और स्ट्राइक रेट 138 का रहा है. यानी टीम को जब जरूरत होती है तो कोहली सबसे अधिक याेगदान देते हैं.
10 हजार रन बनाने वाले इकलौते भारतीय
विराट कोहली की तुलना रोहित शर्मा से की जाती है. बल्लेबाजी से ज्यादा कप्तानी को लेकर बात होती है. विराट कोहली ओवरऑल टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. वे रोहित से कम पारियों में यहां तक पहुंचे हैं. काेहली ने 307 पारियों में 41 की औसत से 10204 रन बनाए हैं. 5 शतक और 75 अर्धशतक लगाया है. वहीं रोहित शर्मा ने 347 पारियों में 32 की औसत से 9564 रन बनाए हैं. 6 शतक और 66 अर्धशतक लगाया है. इसका मतलब यह नहीं है कि रोहित का प्रदर्शन खराब है. लेकिन इस रिकॉर्ड को कोहली का विरोध या ट्रोल करने वालों को जरूर देखना चाहिए.
.
Tags: BCCI, Cricket news, India vs new zealand, India Vs Pakistan, India vs scotland, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india, Virat Kohli