भारत ने कीवी टीम को 111 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे कीवी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया (फोटो- AP)
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2021 (T20 World cup 2021) में टीम इंडिया जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ हारी, उससे भारतीय टीम मैनेजमेंट पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. निशाने पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) हैं. कोहली की एक जिद टीम इंडिया पर भारी पड़ गई. उन्होंने पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को पाकिस्तान के खिलाफ यह कहते हुए प्लेइंग-11 में शामिल किया कि रातों-रात पंड्या जैसे ऑलराउंडर नहीं मिल सकता है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या ने जैसा प्रदर्शन किया, वो किसी से छुपा नहीं है. वो बल्ले से एक बार फिर नाकाम रहे और 11 रन बनाकर आउट हो गए और मैच में उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की.
इसके बाद भारतीय कप्तान और कैच की सोच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर क्यों अनफिट पंड्या को फिट खिलाड़ियों पर तरजीह दी गई. क्यों नहीं छठे गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया गया. जो जरूरत पड़ने पर पंड्या की तरह पावर हिटिंग कर सकते हैं. पंड्या की फिटनेस को लेकर जो अपडेट आया है. वो भी टीम की परेशानी बढ़ाने वाला ही है. उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. पंड्या चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे थे. ऐसे में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में पंड्या का पत्ता कटना लगभग तय है.
पाकिस्तान के खिलाफ छठे गेंदबाज की कमी खली
पाकिस्तान के खिलाफ टीम की हार की एक वजह छठे गेंदबाज का विकल्प ना होना भी रहा. मैच में जब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. तब छठे गेंदबाजी की कमी खली. ऐसे में पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर रहते तो वो इसकी भरपाई कर सकते थे. वैसे भी शार्दुल अहम मौकों पर विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वो कई बार इसे साबित कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और आईपीएल के यूएई लेग में गेंद और बल्ले दोनों से अपनी उपयोगिता साबित की थी.
पंड्या के कारण टीम इंडिया का संतुलन गड़बड़ा रहा
टी20 क्रिकेट में जिस टीम के पास जितने ऑलराउंडर खिलाड़ी होते हैं. वो उतनी मजबूत मानी जाती है. इस वक्त भारतीय टीम के पास सात नंबर पर बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी नहीं है. पंड्या बतौर बल्लेबाज टीम में खेल रहे हैं. लेकिन उनके बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं.पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को इसका नुकसान उठाना पड़ा. हार्दिक ने आईपीएल 2021 में 12 मैच में 121 रन ही बनाए थे.
T20 World Cup: भारत को पाकिस्तान ने बुरी तरह हराया, इंग्लैंड के दिग्गज स्वान बोले- अच्छा हुआ
हार्दिक की मौजूदगी के कारण टीम का संतुलन गड़बड़ा रहा है. उनकी जगह पिच और कंडीशंस के हिसाब से एक स्पिनर या चौथे तेज गेंदबाज को खिलाया जा सकता है. जो टीम को मजबूती देगा. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में टीम इंडिया को हार्दिक के विकल्प के बारे में सोचना होगा और इस रोल के लिए भारतीय टीम के पास शार्दुल और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Hardik Pandya, India Vs Pakistan, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Virat Kohli
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!