होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup में पाकिस्तान की नींद उड़ाने के लिए विराट कोहली का नाम ही काफी, एक बार भी आउट जो नहीं हुए...

T20 World Cup में पाकिस्तान की नींद उड़ाने के लिए विराट कोहली का नाम ही काफी, एक बार भी आउट जो नहीं हुए...

भारतीय कप्तान विराट कोहली साल 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. विराट ने अपना अंतिम टेस्ट शतक आज के ही दिन 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था. इस मैच में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली. वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने. (AP)

भारतीय कप्तान विराट कोहली साल 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. विराट ने अपना अंतिम टेस्ट शतक आज के ही दिन 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में लगाया था. इस मैच में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली. वह डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने. (AP)

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है. टीम को पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को पाकिस ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होने हैं. टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हो चुकी है. विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए वर्ल्ड कप बेहद अहम है, क्योंकि वो इसके बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. टीम पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से (India vs Pakistan) भिड़ेगी. कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. वो अब तक टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ आउट नहीं हुए हैं. इतना ही नहीं तीनों मैच में टीम को जीत भी मिली है. यानी इस बार भी विरोधी टीम को भारतीय कप्तान करारा जवाब दे सकते हैं.

    विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 78*, 36* और 55* की पारी खेली है. 3 में से 2 मैच में कोहली प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. पहले बात नाबाद 78 रन की पारी की. 2012 में कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन बनाकर आउट हो गई थी. तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य 17 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. कोहली ने 61 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 78 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

    हर मैच में टीम की ओर से बनाए सबसे अधिक रन
    2014 में ढाका में खेले गए एक मुकाबले में पाकिस्तान ने एक बार फिर पहले बल्लेबाजी की. उसने 7 विकेट पर 130 रन बनाए. टीम इंडिया ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद रहे. वो इस बार भी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. वहीं 2016 में कोलकाता में एक-बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने हुईं. 18 ओवर के मुकाबले में पाक ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए. टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. कोहली 55 रन बनाकर नाबाद रहे और प्लेयर ऑफ द मैच बनें. तीनों मैच में कोहली टीम इंडिया की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

    यह भी पढ़ें: IPL Final: 2012 में KKR के अंजान खिलाड़ी ने छीनी थी चेन्नई से ट्रॉफी, इस बार सामने अंजानों की फौज, क्या देखने को मिलेगा ‘रीप्ले

    यह भी पढ़ें: IPL Final: एक टीम से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी बने दुश्मन! फाइनल में दिखेगी रोचक जंग

    100 से अधिक रन बनाने एकमात्र बल्लेबाज
    टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियाें की बात करें तो विराट कोहली टॉप पर हैं. वो 3 मैच में 169 रन बना चुके हैं और अब तक आउट नहीं हुए हैं. स्ट्राइक रेट 130 का है. अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी 100 रन के आंकड़े को नहीं छू सका है. गौतम गंभीर 75 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बात की जाए तो शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक 100 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में आज तक पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है और सभी 5 मैच में उसे हार मिली है. टीम इंडिया एक बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है.

    Tags: BCCI, Cricket new, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, India Vs Pakistan, Number Game, Pcb, Team india, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें